पटना. हम (से.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा कि गया जी की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को बिजली, रेल, सड़क, स्वास्थ्य, आवास और जल आपूर्ति से जुड़ी विकास परियोजनाओं का उपहार दिया है. इससे विकसित बिहार-विकसित भारत का संकल्प साकार हुआ है. 13 हजार करोड़ रुपये के उपहार से बिहार को विकास को नयी उड़ान मिलेगी. कहा कि प्रधानमंत्री ने ठीक ही कहा है कि लालटेन वालों ने पूरे बिहार के भविष्य को अंधेरे में धकेल दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

