पटना : नगर आयुक्त सह स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक अनुपम कुमार सुमन ने कहा कि स्मार्ट सिटी से जुड़ी पांच योजनाओं को 15 अगस्त तक पूरा कर लिया जायेगा. इसमें अदालतगंज तालाब का सौंदर्यीकरण, सात जनसेवा केंद्र, गांधी मैदान में मेगास्क्रीन, समाहरणालय घाट से गांधी घाट के बीच सभी एप्रोच सड़क को स्मार्ट रोड बनाना और डच कैफेटेरिया शामिल है.
Advertisement
स्मार्ट सिटी की पांच योजनाएं 15 अगस्त तक होंगी पूरी : नगर आयुक्त
पटना : नगर आयुक्त सह स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक अनुपम कुमार सुमन ने कहा कि स्मार्ट सिटी से जुड़ी पांच योजनाओं को 15 अगस्त तक पूरा कर लिया जायेगा. इसमें अदालतगंज तालाब का सौंदर्यीकरण, सात जनसेवा केंद्र, गांधी मैदान में मेगास्क्रीन, समाहरणालय घाट से गांधी घाट के बीच सभी एप्रोच सड़क को स्मार्ट रोड […]
मंगलवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट की गुणवत्ता जांच के लिए थर्ड पार्टी इंक्वायरी को लेकर आइआइटी से एकरारनामा किया है और सीआइएमपी भी योजनाओं की निगरानी कर रही है.
इससे सभी योजनाएं निर्धारित समय-सीमा में पूरी की जायेगी. नगर आयुक्त ने बताया कि इंट्रीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल, वीरचंद पटेल पथ को मॉडल रोड, स्मार्ट रोड नेटवर्क, रेलवे स्टेशन एरिया का डेवलपमेंट और मंदिरी व बाकरगंज नाले पर कार्य तेजी से किया जा रहा है और मार्च, 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य भी निर्धारित है.
राजधानी के सभी स्कूलों के सामने लगेगा स्मार्ट पोल : नगर आयुक्त ने बताया कि राजधानी यानी निगम क्षेत्र में स्थित सभी स्कूलों के सामने स्मार्ट पोल लगाये जायेंगे. एक पोल में लाइट के साथ साथ वाइ-फाइ, सीसीटीवी व अन्य सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement