36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाटलिपुत्र थाने के मुशी सस्पेंड, थानेदार से शो-कॉज

पटना : डीआइजी राजेश कुमार ने मंगलवार को पाटलिपुत्र थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान थाने की थाना दैनिकी की जांच की. जिसमें थाना दैनिकी 20 घंटे से लंबित मिली. इस पर मुंशी प्रवीण कुमार को डीआइजी ने सस्पेंड कर दिया और एसएचओ से शो-कॉज मांगा. चेकिंग के दौरान एसएसपी गरिमा मलिक व एएसपी […]

पटना : डीआइजी राजेश कुमार ने मंगलवार को पाटलिपुत्र थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान थाने की थाना दैनिकी की जांच की. जिसमें थाना दैनिकी 20 घंटे से लंबित मिली. इस पर मुंशी प्रवीण कुमार को डीआइजी ने सस्पेंड कर दिया और एसएचओ से शो-कॉज मांगा.

चेकिंग के दौरान एसएसपी गरिमा मलिक व एएसपी अभियान भी पाटलिपुत्र थाने पहुंचे थे. डीआइजी ने बोरिंग रोड व पाटलिपुत्र इलाके में पुलिस गश्ती को भी चेक किया. इस दौरान डीआइजी ने निर्देश दिया है कि थानेदार से लेकर एसएसपी तक सभी पदाधिकारी एक एंटी क्राइम टीम बनायेंगे. इस टीम में एक पदाधिकारी, पांच ट्रेंड कमांडो, एक जीप या दो बाइकें रहेंगी.
जिससे यह लोग तत्काल घटना स्थल पर जाकर धर-पकड़ कर सकेंगे. 26 जून से यह टीम मूव करने लगेगी. सभी टीम की सूची संबंधित पदाधिकारी बनायेंगे और उसमें मोबाइल और नाम एसएसपी को देंगे. यह लोग अपने-अपने पदाधिकारी को रिपोर्ट करेंगे. डीआइजी ने सभी थानों को छह सेक्टर में बांटने का निर्देश दिया है. इसमें प्रत्येक सेक्टर का प्रभारी एएसआइ को बनाने का निर्देश दिया गया है.
एसएसपी, सिटी एसपी ने की वाहन जांच : डीआइजी सेंट्रल राजेश कुमार के आदेश के बाद एसएसपी गरिमा मलिक व सिटी एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार व सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव कुमार को सड़क पर उतरना पड़ा और वाहन की चेकिंग करनी पड़ी.
साथ ही डीआइजी खुद घूम-घूम कर चेकिंग व्यवस्था की मॉनीटरिंग करते रहे और किसी भी एक वाहन चेकिंग स्पॉट पर पहुंच कर वहां तैनात पदाधिकारियों की जानकारी ली और वायरलेस पर उस नाम की पुष्टि की. एसएसपी गरिमा मलिक भी दल-बल के साथ जेपी सेतु पर पहुंची और वाहन चेकिंग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें