Advertisement
पटना : सेंटर पर लेट पहुंचे छात्रों का हंगामा, सड़क जाम
कई सेंटरों पर थी पॉलिटेक्निक की प्रवेश परीक्षा 11 बजे के बाद पहुंचे छात्रों को नहीं मिला प्रवेश पटना : बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों ने रविवार को शहर के कई सेंटरों पर जम कर हंगामा किया. कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस और टीपीएस कॉलेज सेंटर पर लेट से पहुंचने से इंट्री […]
कई सेंटरों पर थी पॉलिटेक्निक की प्रवेश परीक्षा
11 बजे के बाद पहुंचे छात्रों को नहीं मिला प्रवेश
पटना : बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों ने रविवार को शहर के कई सेंटरों पर जम कर हंगामा किया. कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस और टीपीएस कॉलेज सेंटर पर लेट से पहुंचने से इंट्री नहीं मिली.
इंट्री से रोके जाने पर स्टूडेंट्स ने जम कर बवाल काटा. कॉलेज प्रशासन ने कहा कि परीक्षा 11 बजे से शुरू होनी थी, लेकिन 10:45 तक ही इंट्री की अनुमति थी. कई छात्र 11 बजे के बाद सेंटर पर पहुंचे. लेट पहुंचने के कारण परीक्षार्थियों को सेंटर के अंदर इंट्री नहीं दी गयी. जिससे स्टूडेंट्स आक्रोशित हो गये.
आक्रोशित लोगों ने राजेंद्र नगर टर्मिनल के कंकड़बाग मेन रोड को आधा घंटा तक जम कर प्रदर्शन किया. इससे जाम काफी जाम लग गया. वाहनों की लंबी कतार लग गयी. लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. पुलिस प्रशासन के समझाने-बुझाने पर मामला शांत हुआ. वहीं टीपीएस कॉलेज के पास मुख्य सड़क को परीक्षार्थियों ने हंगामा किया. इस दौरान जाम की स्थिति बन गयी.
90 प्रतिशत रही परीक्षार्थी की उपस्थिति
पॉलिटेक्निक परीक्षा में रविवार को 94 हजार परीक्षार्थी को शामिल होना था, लेकिन परीक्षा में 90 प्रतिशत ही परीक्षार्थी शामिल हुए. यह परीक्षा शहर के 51 सेंटर पर परीक्षा आयोजित हुई. वहीं बिहार के 12 जिलों में 191 परीक्षा सेंटर पर परीक्षा हुई. परीक्षा 11 से 1:15 बजे तक चली. बिहार पॉलिटेक्निक परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ के प्रश्न पूछे गये. प्रश्न 10वीं के सिलेबस पर आधारित पूछे गये. केमिस्ट्री के प्रश्न से परीक्षार्थियों को ज्यादा परेशान किया. सभी विषय से 30-30 प्रश्न 450 मार्क्स के पूछे गये. इसमें निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है.
आज पारा मेडिकल व डेंटल की परीक्षा
पारा मेडिकल व पारा मेडिकल डेंटल की परीक्षा सोमवार को शहर के 45 सेंटर पर होगा. इसके साथ गया और मुजफ्फरपुर में भी परीक्षा होगी. गया में नौ और मुजफ्फरपुर में 20 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले सेंटर पर पहुंचने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement