Advertisement
पटना : बांकीपुर अंचल कार्यालय परिसर में लागू होगी धारा 144
अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक पटना : मेयर समर्थक पार्षदों ने डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है. पार्षदों के प्रस्ताव मिलते ही मेयर ने 25 जून को विशेष बैठक की तिथि निर्धारित की है और निगम के सभी पार्षदों से निर्धारित समय से बैठक की सूचना दे दी गयी है. […]
अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक
पटना : मेयर समर्थक पार्षदों ने डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है. पार्षदों के प्रस्ताव मिलते ही मेयर ने 25 जून को विशेष बैठक की तिथि निर्धारित की है और निगम के सभी पार्षदों से निर्धारित समय से बैठक की सूचना दे दी गयी है. रविवार को नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन ने डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र भेजा है.
इस पत्र में कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर 25 जून को बांकीपुर अंचल कार्यालय में विशेष बैठक का आयोजन किया गया है, जिसमें असामाजिक तत्व प्रवेश नहीं करे. इसको लेकर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू किया जाये. साथ ही पर्याप्त संख्या में महिला-पुरुष सुरक्षा बल मुहैया करायी जाये. ताकि, विधि व्यवस्था सामान्य रहे. साथ ही नगर आयुक्त ने मतदान प्रक्रिया को पूरा कराने के लिए प्रेक्षक व विशेष पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की भी मांग की है.
दोनों पक्ष अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे हैं मजबूत
अविश्वास प्रस्ताव पर बुलायी बैठक में सिर्फ एक दिन शेष रह गया है. दोनों पक्ष अपनी-अपनी दावेदारी मजबूत करने को लेकर पार्षदों के साथ मीटिंग करने में जुटे हैं. वहीं, डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू कुछ समर्थक पार्षदों के साथ पार्षदों के घर व कार्यालय में पहुंच रहे हैं और अपनी बातों से अवगत करा रहे हैं.
वहीं, मेयर समर्थक पार्षद 50-52 पार्षदों को एकजुट करने में लगे हैं. अगले डिप्टी मेयर को लेकर भी गोलबंदी शुरू हो गयी है. हालांकि, डिप्टी मेयर की रेस में असफर अहमद, डॉ आशीष सिन्हा, इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी, भारती यादव, आनंद मोहन कुमार के साथ-साथ दीपा रानी खान शामिल हैं. लेकिन, अविश्वास प्रस्ताव के बाद ही अंतिम उम्मीदवारी तय होने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement