गोपालपुर : जल संसाधन मंत्री संजय झा ने शनिवार की शाम गंगा नदी में इस्माइलपुर-बिंद टोली के पास और कोसी नदी में चोरहर के पास कराये गये कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने चोरहर स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भागलपुर जिले में 18 स्थानों पर कटाव निरोधी कार्य कराया जा रहा है.
फ्लड फाइटिंग की भी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कोसी नदी के कहारपुर में इस वर्ष कटाव निरोधी कार्य नहीं कराये जाने पर मंत्री ने नाराजगी जताते हुए तत्काल फ्लड फाइटिंग के तहत काम शुरू कराने का निर्देश दिया. इस्माइलपुर-बिंद टोली में स्पर संख्या नौ की डाउनस्ट्रीम में काम कराने की मांग की.