Advertisement
पटना : बैंकों के सिक्के नहीं लेने पर हस्तक्षेप करने की मांग
चैंबर ने रिजर्व बैंक से किया अनुरोध पटना : बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने राज्य के विभिन्न भागों में स्थित बैंकों द्वारा व्यवसायियों के पास बड़ी संख्या में जमा सिक्का नहीं लिए जाने से व्यवसायियों को हो रही असुविधा पर चिन्ता व्यक्त करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री एवं भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर […]
चैंबर ने रिजर्व बैंक से किया अनुरोध
पटना : बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने राज्य के विभिन्न भागों में स्थित बैंकों द्वारा व्यवसायियों के पास बड़ी संख्या में जमा सिक्का नहीं लिए जाने से व्यवसायियों को हो रही असुविधा पर चिन्ता व्यक्त करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री एवं भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है.
चैंबर अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने कहा कि बराबर राज्य के विभिन्न भागों से ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि व्यवसायियों के पास बड़ी संख्या में जमा सिक्के को बैंकों द्वारा नहीं लिया जा रहा है या सिक्का लिया भी जा रहा है तो बहुत ही कम संख्या में केवल औपचारिकता पूरी की जा रही है जिसका प्रतिकूल प्रभाव उनके व्यवसाय पर पड़ रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इस विषय को चैंबर की ओर से 21 जून को संपन्न राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के समक्ष उठाया गया था जिस पर उप मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि वे केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा आयोजित प्री बजट बैठक में इस मुद्दे को रखेंगे. उन्होंने कहा कि कुछ बैंकों द्वारा यह भी कहा जाता है कि एक दिन में केवल 1000 रुपया का ही सिक्का लेंगे. इसका अर्थ है कि व्यवसायी प्रतिदिन अपनी दुकान को बंद करके बैंक में आकर प्रतिदिन लाइन लगाये जो कि अव्यवहारिक है. उन्होंने आगे बताया कि इस संबंध में प्रबंधक, भारतीय रिजर्व बैंक, निर्गम विभाग, पटना ने भी अपने पत्र के माध्यम से सूचित किया था कि भारतीय रिजर्व बैंक पटना कार्यालय में जन साधारण के लिए सिक्कों के लेन–देन के लिए एक काउंटर खोला गया है, लेकिन इसकी भी कोई जानकारी नहीं दी गयी है. नका व्यापार बूरी तरह से प्रभावित हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement