Advertisement
पटना सिटी :हत्याकांड में 11 नामजद पुलिस कर रही निगरानी
पटना सिटी :खाजेकलां थाना के जमुनी राय कुआं मुहल्ला में गुरुवार की रात हुई युवक मो राशिद की हत्या में पिता की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें 11 को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. शुक्रवार को पोस्टमार्टम करा कर दोपहर को शव पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में मौला शाह की बाग स्थित घर […]
पटना सिटी :खाजेकलां थाना के जमुनी राय कुआं मुहल्ला में गुरुवार की रात हुई युवक मो राशिद की हत्या में पिता की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें 11 को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. शुक्रवार को पोस्टमार्टम करा कर दोपहर को शव पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में मौला शाह की बाग स्थित घर लाया गया.
इसके बाद मिट्टी मंजिल की गयी.शेखा का रोजा व मौला शाह के बाग मोहल्ला में सन्नाटा पसरा था.घटना के दूसरे दिन दुकानें बंद थीं. मुहल्ले में कायम तनाव व अनहोनी की आशंका से त्रस्त दुकानदारों ने शुक्रवार को दुकानें बंद रखीं. नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी जितेंद्र कुमार ने बताया कि वर्चस्व की लड़ाई में यह घटना घटी है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मुहल्ले में शांति रहे, इसके लिए पुलिस की तैनानी व सतत निगरानी करायी जा रही है.
इनको बनाया अभियुक्त, घर लौटने में हुई घटना : खाजेकलां थाना पुलिस ने बताया कि पिता इमरान अंसारी के बयान पर कुल 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. दर्ज प्राथमिकी में पिता ने मौला शाह बाग निवासी बबलू, बेचू, विलास, आरिफ, शानू, रिंकू,शहनवाज,सरफराज, शरीफ, अरबाज व अफरीदी को आरोपित किया गया है.
पिता ने पुलिस को बताया कि हत्या के दौरान मो राशिद को रिंकू, शहनवाज,सरफराज, शरीफ, अरबाज व अफरीदी ने घेर लिया इसके बाद बबलू, बेचू, विलास, आरिफ, शानू ने पीछे से गोली मारी. पिता की मानें तो घर का मंझला बेटा राशिद मालसलामी थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी कंपनी में प्रबंधक के तौर पर कार्यरत है.
गुरुवार की रात करीब आठ बजे कंपनी में काम करने वाले विजय यादव के बेटे राजा कुमार के साथ घर वापस लौट रहा था. तभी शेखा की राजा के पास अपराधियों ने घेर कर दौड़ाते हुए पिस्टल व देसी कट्टा से हत्या की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement