पटना : राजधानी पटना की सदर एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह के गार्ड ने छज्जूबाग स्थित एसडीओ आवास पर शुक्रवार को ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली. गोली लगने से गार्ड केशव प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पुलिस एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी गरिमा मलिक के साथ सिटी एसपी, डीएसपी टाउन और डीएसपी लॉ एंड आर्डर भी मौके पर पहुंचे.
सिटी एसपी के मुताबिक, छह जून को उसकी एसडीओ के सरकारी आवास पर सिपाही केशव प्रसाद की ड्यूटी लगायी गयी थी. गार्ड ने खुदकुशी के लिए सर्विस रिवाल्वर (एसएलआर) का इस्तेमाल किया. घटना शुक्रवार की सुबह 11.30 बजे की है. गोली लगने के बाद वह जमीन पर गिर पड़ा. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि गार्ड केशव प्रसाद का विवाह तय हो गया था. लेकिन, वह तय शादी से खुश नहीं था. परिजनों से उसका मनमुटाव चल रहा था. वहीं, लोगों का कहना है कि शुक्रवार की सुबह केशव एसडीएम के साथ योग कार्यक्रम में शामिल होने गया था. लौटने के बाद केशव ने भोजन भी किया. बताया जा रहा है कि वह किसी से फोन पर बात कर रहा था. फोन पर बात करने के दौरान ही वह तैश में आ गया और खुद को गोली मार ली.