पटना : लोजपा अध्यक्ष और केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली मंत्री रामविलास पासवान शुक्रवार को राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. एनडीए में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की खाली हुई राज्यसभा की सीट पर उन्हें उम्मीदवार बनाने की सहमति बन गयी है. 25 जून को नामांकन का अंतिम दिन है. 26 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 28 जून को नाम वापसी का दिन है.
सब कुछ ठीक रहा तो इसी दिन पासवान के निर्विरोध निर्वाचन की औपचारिक घोषणा कर दी जायेगी. मालूम हो कि रामविलास पासवान अभी किसी सदन के सदस्य नहीं हैं. इसलिए मंत्री पद पर बने रहने के लिए उन्हें छह महीने के अंदर किसी सदन का सदस्य बनना जरूरी है.