दनियावां : प्रखंड के विभिन्न भागों में पड़ रही भीषण गर्मी के के कारण लू लगने से दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. इस संबंध में बताया जाता है कि प्रखंड के मछरियावां गांव निवासी बहंगू मोची की पत्नी सकुंती देवी(65वर्ष)व मलबिगहा गांव निवासी अर्जुन मांझी की पत्नी शोभा देवी(50वर्ष)और खरभैया गांव निवासी राजेंद्र गोप(65वर्ष)की मौत बुधवार की देर रात्रि लू लगने से हो गयी.
Advertisement
नियावां और नौबतपुर में लू से चार की मौत
दनियावां : प्रखंड के विभिन्न भागों में पड़ रही भीषण गर्मी के के कारण लू लगने से दो महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. इस संबंध में बताया जाता है कि प्रखंड के मछरियावां गांव निवासी बहंगू मोची की पत्नी सकुंती देवी(65वर्ष)व मलबिगहा गांव निवासी अर्जुन मांझी की पत्नी शोभा देवी(50वर्ष)और खरभैया गांव […]
दोनों महिलाओं का इलाज आयुष चिकित्सक डॉ राजेंद्र प्रसाद कर रहे थे.उन्होंने दोनों की मौत कारण लू लगना बताया. राजेन्द्र गोप को मंगलवार को ही लू लगा था. उसका इलाज गांव में ही किया जा रहा था, परंतु बुधवार को स्थिति बिगड़ने पर पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
नौबतपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के चेचौल चकिया पर गांव में लू लगने से विनय यादव( 29 वर्ष) की बुधवार की रात पटना स्थित एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी.तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने स्थानीय निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था.जहां से प्राथमिक इलाज के बाद पटना रेफर किया गया था.वह मजदूरी का काम करता था. मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया.
लू पीड़ित चार का एनएमसीएच में हो रहा उपचार
पटना सिटी. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्तपाल में लू के शिकार चार मरीज उपचार के लिए भर्ती किये गये हैं. इमरजेंसी के रजिस्ट्रार डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि चार मरीज लू से पीड़ित हैं. इन मरीजों के उपचार के लिए सभी तरह की दवाएं उपलब्ध हैं. इधर , अस्पताल के शिशु रोग विभाग में की इमरजेंसी चमकी बुखार के पीड़ित एक मरीज का उपचार चल रहा है. उसे पहले इमरजेंसी के वेटिंलेटर पर रखा गया था, अब स्थिति में सुधार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement