पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली के अशोका होटल में दिये जा रहे लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के रात्रिभोज में आरजेडी की राज्यसभा सांसद व पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती शामिल नहीं होंगी.
RJD leader Misa Bharti to ANI: Rashtriya Janata Dal (RJD) will not be going for dinner called by Prime Minister today because of deaths of children in Muzaffarpur (due to AES). (File pic) pic.twitter.com/KA13a0LdQ6
— ANI (@ANI) June 20, 2019
RJD leader Misa Bharti to ANI on dinner called by Prime Minister for all parliamentarians today: Medicines and live equipment can be procured from the amount that is being spent in organising this dinner. https://t.co/220YtvoXRr
— ANI (@ANI) June 20, 2019
आरजेडी नेता मीसा भारती ने कहा कि मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम के कारण प्रधानमंत्री द्वारा गुरुवार को दिये जा रहे रात्रिभोज में शामिल नहीं होंगी. साथ ही कहा कि आज सभी सांसदों के लिए प्रधानमंत्री द्वारा बुलाये गये रात्रिभोज के आयोजन में जो राशि खर्च की जा रही है, उससे दवाओं और जीवित उपकरणों की खरीद की जा सकती है.
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के साथ गुरुवार को बैठक की और अब रात्रिभोज देंगे. यह भोज दिल्ली के अशोका होटल में दिया जा रहा है. दूसरी बार एनडीए सरकार बनने के बाद सभी सांसदों के साथ प्रधानमंत्री की यह पहली मीटिंग होगी.