27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : किस्त जमा करने के बावजूद ट्रैक्टर ले गयी फाइनेंस कंपनी और बेच दिया

पटना : स्वराज 735 ट्रैक्टर को फाइनेंस कराने वाले धर्मराज ने रामकृष्णानगर थाने में केस दर्ज कराया है. उसने टाटा कैपिटल फाइनेंस सर्विस के मैनेजर अंजनी कुमार श्रीवास्तव और पप्पू कुमार समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ अमानत में खयानत और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि समय ये किस्त जमा करने […]

पटना : स्वराज 735 ट्रैक्टर को फाइनेंस कराने वाले धर्मराज ने रामकृष्णानगर थाने में केस दर्ज कराया है. उसने टाटा कैपिटल फाइनेंस सर्विस के मैनेजर अंजनी कुमार श्रीवास्तव और पप्पू कुमार समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ अमानत में खयानत और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है.
आरोप है कि समय ये किस्त जमा करने के बावजूद बेईमानी कर कंपनी के मैनेजर ने गाड़ी उठवा ली और उसकी बिक्री कर दी, जबकि इसके लिए नोटिस देने की प्रक्रिया है. धर्मराज का कहना है कि जब नवंबर, 2018 को आठ हजार रुपये किस्त जमा की गयी थी, तो दिसंबर में गाड़ी को कैसे उठाया जा सकता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
धर्मराज ने 2016 में कराया था फाइनेंस : दीदारगंज थाना क्षेत्र के फतेहजंगपुर के रहने वाले किसान धर्मराज ने 29 दिसंबर, 2016 को टाटा कैपिटल फाइनेंस सर्विस कंपनी पटना की शाखा शिवम कॉन्वेंट स्कूल पूर्वी रामकृष्णानगर से फाइनेंस कराया. उसने करीब तीन लाख रुपये डाउन पेमेंट किया और 4 लाख 65 हजार 523 रुपये कर्ज लिया था.
इसके बाद उसने स्वराज 735 संख्या बीआर01-जीएफ 4582 नंबर की ट्रैक्टर को खरीदा. प्रति माह 16 हजार रुपये की किस्त देनी थी. धर्मराज दो लाख 92 हजार रुपये जमा कर चुका था. इसी बीच 13 दिसंबर, 2018 को शाम सात बजे अपना ट्रैक्टर लेकर रामकृष्णानगर चांगर मोड़ पर खड़ा था. इस बीच अंजनी कुमार श्रीवास्तव, पप्पू तथा अन्य छह लोगों ने उसके ट्रैक्टर की चाबी मांग ली. इसके बाद यह कह कर गाड़ी उठा ले गये कि किस्त समय से जमा नहीं हो रहा है.
कंपनी ने अप्रैल में ही दिखायी बिक्री
इस पूरे मामले में मजेदार बात यह है कि धर्मराज ने नवंबर, 2018 में ही 8 हजार रुपये किस्त जमा किया था, उसकी रसीद भी उसके पास है. दिसंबर, 2018 में उसकी गाड़ी उठा ली जाती है और कंपनी बैकडेट में ट्रैक्टर की ब्रिकी कर देती है.
कंपनी ने 12 अप्रैल, 2018 को बिक्री दिखायी है. धर्मराज ने जब कोर्ट से नोटिस भिजवाया, तो कंपनी ने स्वीकार किया है कि नवंबर की किस्त मिली है. इस पर धोखाधड़ी साफ नजर आती है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें