Advertisement
पटना पीएमसीएच: एमसीआइ टीम की उपस्थिति में पीजी छात्रों ने दी परीक्षा
सुबह नौ से शाम चार बजे तक चली परीक्षा पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहे पोस्ट ग्रेजुएट की परीक्षा और मिलने वाली सुविधाओं को देखने रविवार को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम पहुंची. फॉर्माकोलॉजी विभाग में चल रहे पीजी की परीक्षा का जायजा लेने पहुंची एमसीआइ की टीम अचानक क्लास रूम […]
सुबह नौ से शाम चार बजे तक चली परीक्षा
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहे पोस्ट ग्रेजुएट की परीक्षा और मिलने वाली सुविधाओं को देखने रविवार को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम पहुंची.
फॉर्माकोलॉजी विभाग में चल रहे पीजी की परीक्षा का जायजा लेने पहुंची एमसीआइ की टीम अचानक क्लास रूम में पहुंच गयी. टीम ने मेडिकल की परीक्षा कैसे हो रही है, छात्रों में पीजी के अनुसार काबिलियत है या नहीं, नियमानुसार छात्रों से परीक्षा ली जा रही है या नहीं आदि का जायजा लिया.
इतना ही नहीं सुबह नौ से शाम चार बजे तक एमसीआइ की टीम क्लास रूम में ही बैठी रही. एमसीआइ की टीम के साथ पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ रामजी प्रसाद सिंह भी मौजूद थे.
पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ रामजी प्रसाद सिंह ने बताया कि पीजी सीट की मान्यता को लेकर एमसीआइ की टीम कॉलेज पहुंची है. अभी तक स्किन, मेडिसिन, इएनटी विभाग में टीम के सदस्य जायजा ले चुके हैं.
प्रिंसिपल ने कहा कि सोमवार को फिजियोलॉजी विभाग के बाद शिशु रोग विभाग सहित सभी विभागों का जायजा लिया जायेगा. 30 जून तक टीम पीएमसीएच के सभी विभागों का जायजा लेगी. उन्होंने कहा कि पांच साल पूरा होने के बाद टीम एक बार निरीक्षण करने आती है और अस्पताल व कॉलेज में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के अनुसार वह रिपोर्ट बनाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement