Advertisement
पटना : बकरी बाजार के दुकानदारों को आवंटन लेटर एक माह में
पटना : स्मार्ट सिटी योजना के तहत स्टेशन रोड स्थित बकरी बाजार, न्यू मार्केट और कबाड़ी मार्केट एरिया को विकसित किया जा रहा है. इसको लेकर शनिवार को पांचवें दिन भी दुकानों को ध्वस्त करते हुए मलवा हटाया गया. हालांकि, न्यू मार्केट के दुकानदार वैकल्पिक व्यवस्था किये बिना दुकान तोड़ने का विरोध कर रहे है. […]
पटना : स्मार्ट सिटी योजना के तहत स्टेशन रोड स्थित बकरी बाजार, न्यू मार्केट और कबाड़ी मार्केट एरिया को विकसित किया जा रहा है. इसको लेकर शनिवार को पांचवें दिन भी दुकानों को ध्वस्त करते हुए मलवा हटाया गया.
हालांकि, न्यू मार्केट के दुकानदार वैकल्पिक व्यवस्था किये बिना दुकान तोड़ने का विरोध कर रहे है. इन दुकानदारों का कहना है कि हाइकोर्ट का आदेश है कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये दुकान नहीं तोड़ना है. इसके बावजूद निगम प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था किये बिना दुकान तोड़ रहा है. वहीं, नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन ने बताया कि एरिया के एक-एक दुकानदारों व दुकानदार संघों से वार्ता किया है और विकसित मार्केट कॉम्प्लेक्स में दुकान देने का आश्वासन दिया है. यहीं वजह है कि शांतिपूर्ण तरीके से एक-एक दुकानों को ध्वस्त किया गया. नगर आयुक्त ने बताया कि 692 दुकानों को चिह्नित किया है, जिसे एक माह के भीतर आवंटन लेटर मुहैया करा दिया जायेगा.
211 करोड़ से विकसित किया जा रहा एरिया : पटना स्मार्ट सिटी के तहत स्टेशन रोड एरिया को विकसित किया जाना है. 211 करोड़ की लागत से अलग-अलग मार्केट, वेंडिंग रोड और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, परिसर की सड़कें और लाइटिंग व्यवस्था दुरुस्त किया जायेगा. इस मार्केट में 800 से अधिक दुकानों को बनाया जा रहा है, जिसमें पूर्व के दुकानदारों व वेंडरों को मुफ्त में दुकान मुहैया करायी जायेगी.
शेष बची दुकानों को निगम अपने स्तर से लीज-डीड की सेवा-शर्तों पर आवंटन करने की प्रक्रिया शुरू करेगा. जीपीओ गोलंबर के समीप सब्जी मंडी के दुकानदार शनिवार को नगर आवास विकास मंत्री से मुलाकात किया और बिना वैकल्पिक व्यवस्था के दुकान तोड़ने जाने की सूचना दी. त्रिभुवन प्रसाद, अलख रंजन नारायण सहित कई दुकानदारों ने बताया कि हाइकोर्ट के आदेश की अवहेलना हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement