22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : दो सेवानिवृत्त आइएएस समेत 31 अधिकारियों को मिली प्रोन्नति

पटना : राज्य सरकार ने बिहार कैडर के 31 अधिकारियों को अपर सचिव रैंक में प्रोन्नति प्रदान की है. सभी अधिकारियों को 1 जनवरी 2014 के प्रभाव से यह प्रोन्नति प्रदान की गयी है. इन सभी अधिकारियों को राज्य असैनिक सेवा या बिहार प्रशासनिक सेवा से आइएएस में प्रोन्नति दी गयी थी. इसमें एक आइएएस […]

पटना : राज्य सरकार ने बिहार कैडर के 31 अधिकारियों को अपर सचिव रैंक में प्रोन्नति प्रदान की है. सभी अधिकारियों को 1 जनवरी 2014 के प्रभाव से यह प्रोन्नति प्रदान की गयी है.
इन सभी अधिकारियों को राज्य असैनिक सेवा या बिहार प्रशासनिक सेवा से आइएएस में प्रोन्नति दी गयी थी. इसमें एक आइएएस अधिकारी 2005 बैच के स्व. दुर्गेश नंदन भी शामिल हैं, जिन्हें मरनोपरांत यह प्रोन्नति प्रदान की गयी है. उनका निधन 17 जनवरी 2019 को हो गया था. इन्हें भी इसका लाभ 1 जनवरी 2014 से ही दिया गया है.
इसके अलावा सेवानिवृत्त आइएएस मो. वशीर और ईश्वर चंद्र शर्मा को भी इसका लाभ मिला है. प्रोन्नति लेने वालों में वित्त विभाग के सांस्थिक वित्त के संयुक्त सचिव सांवर भारती, एससी-एसटी कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव मो. मंजूर अली, ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव राधा किशोर झा, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव डॉ श्यामल किशोर पाठक, वित्त संयुक्त सचिव शि‌व शंकर मिश्र, खान एवं भूतत्व विभाग के संयुक्त सचिव अरुण प्रकाश, लघु जल संसाधन विभाग के संयुक्त सचिव कुमार अरुण प्रकाश, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के संयुक्त सचिव भरत कुमार दुबे, पथ निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव रत्नेश कुमार, शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव विनोद कुमार सिंह, बीपीएससी के सचिव केशव रंजन प्रसाद, उद्योग विभाग के संयुक्त सचिव नरेंद्र कुमार सिन्हा, समस्तीपुर डीएम चंद्रशेखर सिंह, गृह विभाग के संयुक्त सचिव रंजन कुमार सिन्हा, गृह विभाग के संयुक्त सचिव प्रदीप कुमार, उत्पाद एवं मद्य निषेध के संयुक्त सचिव अभय राज, एससी-एसटी विभाग के निदेशक मिथिलेश कुमार, बिहार राज्य खाद्य निगम के मुख्य महाप्रबंधक विवेकानंद झा, शिवहर डीएम शोभेन्द्र कुमार चौधरी, पंचायती राज संयुक्त सचिव हरेंद्र नाथ दुबे, गृह संयुक्त सचिव ईश्वर चंद्र सिन्हा, राजस्व पर्षद सचिव सुरेंद्र झा, जल संसाधन संयुक्त सचिव गोरखनाथ, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के मुख्य प्रशासन चौधरी अनंत नारायण, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग सचिव मो. शमीम, पशु एवं मत्स्य संसाधन संयुक्त सचिव मधुरानी ठाकुर और राज्यपाल सचिवालय संयुक्त सचिव विजय कुमार शामिल हैं.
केंद्रीय सेवा के अधिकारी को सेवा विस्तार, दो पदाधिकारियों को नयी जिम्मेदारी : केंद्रीय सेवा के आइइडीएस अधिकारी प्रदीप कुमार की प्रतिनियुक्ति अ‌वधि में विस्तार कर दिया गया है. बिहार में उनके कार्यकाल का सेवा विस्तार 18 जुलाई 2021 तक कर दिया गया है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से आये अधिकारी की सेवा 19 जुलाई 2019 में समाप्त हो रही थी. इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने केंद्रीय कार्मिक विभाग से पहल करके उनकी प्रतिनियुक्ति अवधि दो वर्ष तक के लिए बढ़ा दी है.
वर्तमान में वह उद्योग विभाग में अपर सचिव के पद पर तैनात हैं. इसके अलावा बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी किशोर कुमार को पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत का आप्त सचिव बनाया गया है. वहीं, शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज को 12 जून से 1 जुलाई तक उनकी सेवा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को स्थानांतरित कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें