Advertisement
पटना : राज्यपाल और सीएम ने गिरीश कर्नाड के निधन पर शोक जताया
पटना : राज्यपाल लालजी टंडन ने सुप्रसिद्ध अभिनेता एवं लेखक गिरीश कर्नाड के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि गिरीश कर्नाड भारतीय रंगमंच एवं फिल्मी दुनिया की मशहूर हस्ती तथा साहित्यकार थे. गिरीश कर्नाड भारतीय संस्कृति के प्रति आस्थावान और रचनात्मक प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे. पद्मभूषण, पद्मश्री, संगीत नाटक अकादमी […]
पटना : राज्यपाल लालजी टंडन ने सुप्रसिद्ध अभिनेता एवं लेखक गिरीश कर्नाड के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि गिरीश कर्नाड भारतीय रंगमंच एवं फिल्मी दुनिया की मशहूर हस्ती तथा साहित्यकार थे.
गिरीश कर्नाड भारतीय संस्कृति के प्रति आस्थावान और रचनात्मक प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे. पद्मभूषण, पद्मश्री, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, साहित्य अकादमी पुरस्कार, कालिदास सम्मान आदि कई सम्मानों व पुरस्कारों से सम्मानित थे. उनके निधन से राष्ट्र को अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने दिवंगत आत्मा को चिरशांति तथा उनके परिजनों प्रशंसकों को शोक की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की क्षमता प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.
कई अन्य ने किया शोक व्यक्त
सीपीआइएम राज्य सचिव अवधेश कुमार, पटना जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी ने गहरी शोक संवेदना वयक्त की है. उन्होंने कहा कि उनके निधन से सिने जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है. राजद के प्रदेश प्रवक्ता मनीष यादव ने भी गहरा शोक प्रकट किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement