28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : घरौंदा में रहने वालों को नगर निगम ने बनाया शहर का दूत

पटना : पटना नगर निगम एवं पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शुरू किये गये सिटी एंबेसडर अभियान के तहत स्लम बस्ती में रहने वाले लोगों को शहर का दूत चुना गया है. अब वे अधिकारियों एवं आम जनता के बीच क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराने व उस पर हुई कार्रवाई करने में मदद करेंगे. […]

पटना : पटना नगर निगम एवं पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शुरू किये गये सिटी एंबेसडर अभियान के तहत स्लम बस्ती में रहने वाले लोगों को शहर का दूत चुना गया है. अब वे अधिकारियों एवं आम जनता के बीच क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराने व उस पर हुई कार्रवाई करने में मदद करेंगे. इसके लिए वो लिखित रिपोर्ट भी दे सकते हैं.
कार्यक्रम में मलाही पकड़ी, एलसीटी घाट, जगनपुरा, धरहरा कोठी, नया टोला, कमला नेहरू आदि के रहने वाले बतौर सिटी एंबेसडर बनकर शहर के विकास में अपना योगदान करेंगे. चयनित सभी सिटी एंबेस्डर के साथमुख्यालय में विशेष बैठक का आयोजन रविवार को नगर आयुक्त नगर निगम मुख्यालय में विशेष बैठक की. बैठक में सभी सिटी एंबेसडर ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं एवं वहां निगम द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की स्थिति से अवगत कराया गया.
इसके अलावा दूतों को पहचान पत्र अवगत कराया गया. मौके पर नगर आयुक्त ने कहा कि और लोग भी दूत बन सकते हैं, वो बायोडाटा व फोटो अंचल कार्यालय जमा कर सकते या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. गौरतलब है कि नगर निगम स्लम की जगह घरौंदा शब्द का उपयोग कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें