Advertisement
पटना : गंगा नदी में नहीं जायेगा शहर का गंदा पानी, लगेंगे तीन एसटीपी
सुमित कुमार एसटीपी दीघा, बेऊर व सब्जपुरा, खगौल में बनेंगे ट्रीटमेंट प्लांट पटना : फुलवारी और दानापुर शहर से निकलने वाले गंदे पानी को सीधे गंगा नदी में गिरने से बचाने को तीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) लगेंगे. यह एसटीपी दीघा, बेऊर व सब्जपुरा, खगौल में बनेंगे. इसको लेकर राज्य सरकार ने 157.08 करोड़ की […]
सुमित कुमार
एसटीपी दीघा, बेऊर व सब्जपुरा, खगौल में बनेंगे ट्रीटमेंट प्लांट
पटना : फुलवारी और दानापुर शहर से निकलने वाले गंदे पानी को सीधे गंगा नदी में गिरने से बचाने को तीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) लगेंगे. यह एसटीपी दीघा, बेऊर व सब्जपुरा, खगौल में बनेंगे. इसको लेकर राज्य सरकार ने 157.08 करोड़ की मंजूरी दे दी है. नगर विकास व आवास विभाग के मुताबिक तीनों एसटीपी का काम 18 महीने में पूरा होगा. इसके लिए बुडको को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया है. एसटीपी चालू होने के बाद इन शहरों का गंदा पानी साफ होकर निकलेगा, जिसका उपयोग कृषि कार्य में भी किया जा सकेगा.
शाहपुर से देव नाला तक बनेगा चैनल : दानापुर शहर को लेकर दीघा में 25 एमएलडी क्षमता का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा. इस प्लांट की कुल लागत 108.42 करोड़ आयेगी. इसी राशि से शाहपुर नाला से देव नाला तक और फिर देव नाला से नहर तक चैनल भी बनेगा. ताकि, गंदे पानी को एसटीपी तक लाया जा सके. 4100 मीटर लंबे अंडरग्राउंड ड्रेनेज निर्माण का भी लक्ष्य है. वर्ष 2050 की आबादी को ध्यान में रखते हुए इसका निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण करने वाली कंपनी ही अगले 15 साल तक इसका ऑपरेशन व मैनेजमेंट भी करेगी.
मनेर, फतुहा व बख्तियारपुर में भी होगा काम : जिले के मनेर, फतुहा व बख्तियारपुर में भी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व सीवरेज नेटवर्क बनाया जा रहा है. इसके लिए विभाग ने मार्च में ही राशि जारी कर दी थी.
मनेर में 43.57 करोड़ की लागत से 6.5 एमएलडी का एसटीपी बनेगा. इससे मनेर के सात प्रमुख नालों को जोड़ा जायेगा. साथ ही फतुहा में 35.49 करोड़ की लागत से सात एमएलडी का और बख्तियारपुर में 37.80 करोड़ की लागत से 10 एमएलडी क्षमता का एसटीपी बनाया जाना है. बुडको के अधिकारियों के मुताबिक मनेर व बख्तियारपुर एसटीपी व नेटवर्क का टेंडर हो चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement