Advertisement
पटना : नैक को लेकर दिखने लगा असर, जुलाई में आयेगी टीम
फर्स्ट एड बॉक्स पहली बार विभागों में दिख रहे हैं पटना : पटना विश्वविद्यालय में नैक मान्यता को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. इसका असर विश्वविद्यालय के विभागों और कॉलेजों में दिखने भी लगा है. विवि ने एसएसआर अपलोड कर दिया है और संभवत: जुलाई में टीम आने वाली है. नैक की टीम यह […]
फर्स्ट एड बॉक्स पहली बार विभागों में दिख रहे हैं
पटना : पटना विश्वविद्यालय में नैक मान्यता को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. इसका असर विश्वविद्यालय के विभागों और कॉलेजों में दिखने भी लगा है. विवि ने एसएसआर अपलोड कर दिया है और संभवत: जुलाई में टीम आने वाली है.
नैक की टीम यह निरीक्षण विश्वविद्यालय व उसके पीजी विभागों में करेगी कि जो इंफॉर्मेशन निर्धारित फॉर्मेट में दिये गये हैं, उसके अनुसार व्यवस्था है या नहीं. अगर उक्त व्यवस्था उक्त जगह पर नहीं होगी जैसा कि एसएसआर में वर्णित है तो उसका खराब प्रभाव पड़ेगा और उसका खामियाजा नैक में विवि को भुगतना पड़ेगा. विभागों में फर्स्ट एड बॉक्स लगाये गये हैं.
लगाया गया टेलीविजन : ‘स्वयं’ के तहत टीवी स्क्रीन लग रहे हैं. पीजी के हिंदी विभाग में डीटीएच के माध्यम से जल्द ही लेक्चर शुरू होगा. इसके लिए अलग से पीरियड भी निर्धारित होगा. एप्लाइड इकोनॉमिक्स एंड कॉमर्स विभाग भी यह लग चुका है. कई विभागों के पर्दे बदल चुके हैं.
रंगरोगन आदि तो चल ही रहा है. शौचालय भी नये बन रहे है. लगातार कंस्ट्रक्शन के काम चल रहे हैं. पीजी विभाग के लिए अलग से भवन भी प्रस्तावित है जो जल्द ही बनकर तैयार हो जायेगा. इसलिए क्लास भी अब पहले के मुकाबले अधिक होंगे. रूटीन में क्लास बढ़ने की संभावना है. प्रैक्टिकल व डीटीएच के क्लास तो होंगे ही.
स्पोर्ट्स एक्टिविटी बढ़ाने को लेकर भी कैलेंडर जारी कर दिया गया है. साफ-सफाई व पौधारोपन आदि भी किये जा रहे हैं. कई विभागों के द्वारा पैरेंट्स टीचर मीट किये गये हैं. कार्यक्रम एक्टिविटीज में तेजी आयी है और उसका डिटेल रखा जा रहा है. पीएचडी का कोर्स वर्क शुरू हो गया है. जल्द ही रिसर्च वर्क भी कराया जायेगा. सिर्फ लैब व लाइब्रेरी की स्थिति में अभी भी सुधार नजर नहीं आ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement