पटना : बिहार में सत्तारूढ़ जेडीयू ने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के संगठन इंडियन पॉलीटिकल एक्शन कमेटी (आईपैक) के पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के लिए काम करने की चर्चा के बीच रविवार को स्पष्ट किया कि किशोर के संगठन से उसका कोई लेना-देना नहीं है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यहां स्थित आवास पर रविवार को आयोजित जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद बात करते हुए पार्टी प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि किशोर के संगठन से उनकी पार्टी का कोई भी लेना-देना नहीं है. यह पूछे जाने पर कि क्या किशोर ने अपने संगठन द्वारा तृणमूल कांग्रेस की मदद करने से जुड़े मुद्दे के बारे में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के समक्ष स्थिति स्पष्ट कर दी है, त्यागी ने कहा, ‘किशोर ने नीतीश कुमार के साथ इस मुद्दे पर बात की थी और मामला अब समाप्त हो गया है.’