Advertisement
पटना : तेज आर्थिक विकास से लोगों के खर्च की क्षमता बढ़ी : सुशील मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि राज्य में तेज आर्थिक विकास के कारण वर्ष 2018-19 में 4,849 करोड़ का सीमेंट और 3,368 करोड़ का आयरन स्टील बाहर के राज्यों से बिकने के लिए आया. इसी प्रकार लोगों में खर्च करने की क्षमता बढ़ने का नतीजा है कि इसी अवधि में 4,859 करोड़ […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि राज्य में तेज आर्थिक विकास के कारण वर्ष 2018-19 में 4,849 करोड़ का सीमेंट और 3,368 करोड़ का आयरन स्टील बाहर के राज्यों से बिकने के लिए आया.
इसी प्रकार लोगों में खर्च करने की क्षमता बढ़ने का नतीजा है कि इसी अवधि में 4,859 करोड़ की मोटरसाइकिल, 4,179 करोड़ की मोटर कार और 5,524 करोड़ के मोबाइल फोन बिके. 9,098 करोड़ की दवाएं और 2,944 करोड़ का ट्रैक्टर भी बेचने के लिए बिहार लाये गये. जीएसटी लागू होने के दूसरे वर्ष 2018-19 में 2017-18 की तुलना में राजस्व संग्रह में 26.17 प्रतिशत की वृद्धि रही है.
वाणिज्य कर विभाग का राजस्व संग्रह 25,583 करोड़ रहा. 1 जुलाई, 2017 से जीएसटी लागू होने के बाद बिहार में 2,44,609 नये करदाताओं ने निबंधन कराया है. इसके पूर्व वैट और सर्विस टैक्स के तहत मात्र 1,63,323 करदाता ही निबंधित थे.
राहुल बदलाव लाने के बजाय लकीर पीट रहे : उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि चुनाव के दौरान बार-बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी करने और देशद्रोह कानून खत्म करने जैसे वादे करने के कारण कांग्रेस को लगातार दूसरी बार पराजय का सामना करना पड़ा. राहुल गांधी खुद में बदलाव लाने के बजाय लकीर पीट रहे हैं. आत्ममंथन के दौर से गुजरती कांग्रेस के लिए यह और भी दुखद है कि परिणाम आने के 18 दिन बाद भी राहुल बोले तो चुनावी मोड में ही.
जनादेश का सम्मान करने और नकारात्मकता से बाहर निकलने के बजाय प्रधानमंत्री के भाषणों को झूठ से भरा बताया. ममता बनर्जी पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ने सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों को काम करने से रोक कर संघीय व्यवस्था पर चोट की है.
अब लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी को झटका लगने के बाद राज्य में बिहारियों पर हमले हो रहे हैं. बिहार में दीदी के समर्थक-प्रायोजक लालू प्रसाद ने चुप्पी साथ ली है. जिन लोगों ने पटना बुलाकर नोटबंदी के खिलाफ ममता बनर्जी का धरना कराया था और कोलकाता रैली में जाकर उनके साथ मंच साझा किया था, वे बताएं कि बंगाल में बिहारियों को टीएमसी के गुंडों से बचाने के लिए दीदी से बात क्यों नहीं करते?
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement