Advertisement
पटना : तेजस्वी अपने नये आका राहुल गांधी से सीखें: संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव के नये आका राहुल गांधी हैं, ऐसे में उन्हें राहुल गांधी से सीखना चाहिए. राहुल गांधी ने हार की जिम्मेदारी ली और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. ये अलग बात है कि कांग्रेसी उनमें ज्यादा भक्ति दिखा रहे […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव के नये आका राहुल गांधी हैं, ऐसे में उन्हें राहुल गांधी से सीखना चाहिए. राहुल गांधी ने हार की जिम्मेदारी ली और कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. ये अलग बात है कि कांग्रेसी उनमें ज्यादा भक्ति दिखा रहे हैं, लेकिन राहुल अपने इस्तीफे पर अड़े हैं.
सिंह ने तेजस्वी यादव को संबोधित करते हुए कहा है कि उनके ज्ञान चक्षु कब खुलेंगे? कब उनकी आत्मा जागेगी? कब वे हार की जिम्मेदारी लेंगे?
कब वे पटना में अवतरित होंगे? भागने से समस्या का समाधान नहीं होगा, जिम्मेदारी तो उनको ही लेनी होगी. उन्होंने कहा कि राजद में ना तो कोई नेता है और ना ही कोई पार्टी का अभिभावक. कार्यकर्ता नेतृत्व विहीन हो गये हैं. किसी को कोई दिशा-निर्देश नहीं. पूरी पार्टी ही आईसीयू में चली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement