18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सैप का जवान और बर्खास्त सिपाही नशे की हालत में गिरफ्तार

पटना : बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने लोदीपुर पुलिस लाइन इलाके से बुधवार की रात शराब के नशे में सैप के जवान राजेंद्र कुमार को पकड़ लिया और गुरुवार को दिन में बर्खास्त सिपाही अरुण चौधरी को पकड़ लिया. ये दोनों ही शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे. लाइन के डीएसपी को मामले की […]

पटना : बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने लोदीपुर पुलिस लाइन इलाके से बुधवार की रात शराब के नशे में सैप के जवान राजेंद्र कुमार को पकड़ लिया और गुरुवार को दिन में बर्खास्त सिपाही अरुण चौधरी को पकड़ लिया. ये दोनों ही शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे. लाइन के डीएसपी को मामले की जानकारी मिल गयी और उन्होंने बुद्धा कॉलोनी पुलिस को सूचना दे दी. इसके बाद दोनों पकड़े गये.
सैप का जवान कर रहा था हंगामा, भेजा गया जेल : बुधवार की रात सैप जवान राजेंद्र कुमार ने काफी शराब पी रखी थी और पुलिस लाइन इलाके में हंगामा कर रहा था. पुलिस पहुंची और उसे पकड़ने की कोशिश की, तो भी काफी हंगामा किया. हालांकि पुलिस उसे अपने साथ ले आयी और मेडिकल जांच करायी, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हो गयी. इसके बाद गुरुवार को जेल भेज दिया गया.
जबकि गुरुवार को बर्खास्त सिपाही अरुण चौधरी पुलिस लाइन गेट पर काफी हंगामा कर रहा था और अधिकारियों को भी उल्टा-सीधा बोल रहा था. उसे जो भी समझाने जाता, उससे वह मारपीट पर उतारू हो जाता. इसके बाद बुद्धा कॉलोनी पुलिस उसे पकड़ कर लायी और फिर मेडिकल जांच करायी गयी, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हो गयी.
अरुण चौधरी को शुक्रवार को जेल भेज दिया जायेगा. अरुण चौधरी को पिछले साल पटना पुलिस लाइन में हुए हंगामे के आरोप में बर्खास्त किया गया था. बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष डीएन सिंह ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की और बताया कि सैप जवान को जेल भेज दिया गया है. जबकि बर्खास्त सिपाही को शुक्रवार को जेल भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें