10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना : 15 जुलाई से सीएनजी के तीन नये स्टेशन

पटना में फिलहाल दो सीएनजी स्टेशन ही कार्यरत हैं पटना : सीएनजी की बढ़ती मांग को देखते हुए गेल इंडिया लिमिटेड ने 15 जुलाई से 3 नये सीएनजी स्टेशन शुरू करने का निर्णय लिया है. यह स्टेशन राकेश नवनीत फ्यूल (सगुना मोड़), सोनाली सर्विस स्टेशन, जीरो माइल व नौबतपुर में होंगे. इनमें से दो सीएनजी […]

पटना में फिलहाल दो सीएनजी स्टेशन ही कार्यरत हैं
पटना : सीएनजी की बढ़ती मांग को देखते हुए गेल इंडिया लिमिटेड ने 15 जुलाई से 3 नये सीएनजी स्टेशन शुरू करने का निर्णय लिया है. यह स्टेशन राकेश नवनीत फ्यूल (सगुना मोड़), सोनाली सर्विस स्टेशन, जीरो माइल व नौबतपुर में होंगे. इनमें से दो सीएनजी स्टेशन हिंदुस्तान पेट्रोलियम काॅरपोरेशन लिमिटेड का, जबकि तीसरा नौबतपुर गेल इंडिया का है. ज्ञात हो कि पटना में फिलहाल दो सीएनजी स्टेशन ऑटो केयर (रूकनपुरा) तथा चेक पोस्ट दीदारगंज सिटी फ्यूल ही कार्यरत हैं.
नये ऑटो का नहीं हो रहा रजिस्ट्रेशन
पटना शहर में हर दिन लगभग 2900 किलोग्राम सीएनजी की सप्लाइ हो रही है. इनमें से अधिकांश सीएनजी की सप्लाइ ऑटो में हो रहा है. सिटी फ्यूल के प्रमुख सुमित कुमार ने बताया कि 95 फीसदी सप्लाइ ऑटो में होता है, जबकि पांच फीसदी कार में होता है, जो कार दिल्ली से रजिस्ट्रर्ड हैं, वही आती हैं. ऑटो केयर के प्रमुख अजीत कुमार सिंह कहते है कि नये ऑटो का रजिस्ट्रेशन पथ परिवहन विभाग की ओर से बंद कर दिया गया है.
दो माह बाद चलेंगी सीएनजी बसें
गेल इंडिया के महाप्रबंधक रजनीश कुमार गोयल ने बताया कि अगले दो माह बाद पटना में सरकारी सीएनजी बसों का संचालन होगा.
उसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गयी है. अगले माह की 15 तारीख से तीन सीएनजी शुरू हो जायेगा. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. उन्होंने बताया कि इसमें दो ऑनलाइन होगा और एक ऑफलाइन होगा. नये सीएनजी स्टेशन खुलने के बाद सीएनजी की मांग बढ़ेगी. गोयल ने बताया कि दीघा स्थित पेट्रोल पंप संजीव यातायात पर अगस्त से सीएनजी की सप्लाई शुरू हो जायेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel