23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ : दानापुर और फुलवारी में लाखों की चोरी

गर्मी की छुट्टी में बच्चों को लेकर मायके जाना पड़ा महंगा फुलवारीशरीफ : गर्मी की छुट्टी में बच्चों को ननिहाल घुमाने ले जाना नगर के नोवा नगर में एक परिवार को काफी महंगा पड़ गया. बंद घर देख चोरों ने धावा बोल खिड़की के रास्ते अंदर घुसे और पूरे घर को खंगालते हुए ढाई लाख […]

गर्मी की छुट्टी में बच्चों को लेकर मायके जाना पड़ा महंगा
फुलवारीशरीफ : गर्मी की छुट्टी में बच्चों को ननिहाल घुमाने ले जाना नगर के नोवा नगर में एक परिवार को काफी महंगा पड़ गया. बंद घर देख चोरों ने धावा बोल खिड़की के रास्ते अंदर घुसे और पूरे घर को खंगालते हुए ढाई लाख के गहने जेवरात और अन्य कीमती समान समेत दो हजार नकद ले भागे . चोरी की वारदात के बाद परिवार की महिला का रो- रो हाल बेहाल था.
सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गयी. पीड़िता शांति देवी ने बताया कि उनके पति राजेश नंदन प्रसाद प्राइवेट जॉब करते हैं . दो दिन पहले सोमवार को अपने बच्चों को गर्मी की छुट्टी के चलते मायके आशियाना नगर चली गयी थी. बुधवार की शाम जब वह अपने घर नोवा नगर पहुंची तो दरवाजा बहार से बंद था ,लेकिन खिड़की का ग्रिल उखाड़ा हुआ था . यह देख अपने बच्चों को बुलाकर बोली कि दरवाजा अंदर से भी बंद कैसे है.
लगता है कोई अंदर है .शोरगुल होने पर उस समय घर के अंदर मौजूद चोर फरार हो गया . जब कमरे में जाकर देखा तो होश उड़ गये.अलमारी व बॉक्स तोड़कर जेवरात , कीमती सामान और कपडे समेत दो हजार नकद लेकर चोर फरार हो गया था. पीड़िता ने बताया की उनके भैंसुर डॉक्टर हैं और कुछ दिन पहले ही उनके घर के सामने खड़ी एक गाड़ी भी चोरी हो गयी थी.
चोरों ने ताला तोड़कर चार लाख की संपत्ति उड़ायी: दानापुर. चोरों ने थाना क्षेत्र के गोला रोड की बैंक कॉलोनी के लेन नंबर आठ निवासी ओम प्रकाश वर्मा के बंद घर का ताला तोड़कर 20 हजार नकद समेत चार लाख की संपत्ति चोरी कर ली. इस संबंध में बुधवार को गृहस्वामी के पुत्र मनीष वर्मा ने स्थानीय थाने में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. बताया जाता है कि गोला रोड की बैंक कॉलोनी लेन नंबर आठ निवासी ओम प्रकाश वर्मा 15 अप्रैल को पत्नी के साथ अपने पुत्र मनीष वर्मा के यहां गुड़गांव गये थे. मनीष गुड़गांव में निजी कंपनी में काम करते हैं . बंद घर की देखरेख करने के लिए पड़ोसी को कह गये थे. पड़ोसी ने सोमवार जब देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूट हुआ है, तो इसकी जानकारी फोन पर दी.
सूचना मिलने के बाद अपने पुत्र के साथ घर मंगलवार को रात पहुंचे तो देखा कि मुख्य द्वार समेत घर के अंदर के दरवाजाें के ताले टूटे हुए हैं. कमरे में सारा सामान बिखरा था. चोरों ने अलमारी का लॉक को तोड़कर उसमें रखे बीस हजार नकद, सोने की अंगूठी, हार, झुमका व पायल समेत करीब चार लाख के जेवरात व कीमती सामान चुरा लिये थे.थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें