Advertisement
पटना :नौ जून के बाद हड़ताल पर जायेंगे डॉक्टर
अाज से नौ जून तक काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे पटना : सीवान जिले के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आलोक कुमार के पक्ष में बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा) भी खड़ा होगया है. संगठन ने मामले की न्यायिक जांच व सिपाही सहित अन्य लोगों की मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत गिरफ्तारी की मांग की है.ऐसा नहीं […]
अाज से नौ जून तक काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे
पटना : सीवान जिले के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आलोक कुमार के पक्ष में बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा) भी खड़ा होगया है. संगठन ने मामले की न्यायिक जांच व सिपाही सहित अन्य लोगों की मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत गिरफ्तारी की मांग की है.ऐसा नहीं होने पर नौ जून को बैठक कर सामूहिक हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया जायेगा. संघ के सचिव डॉ अमिताभ कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन के पास चार दिन की कार्रवाई का समय है.
इस दौरान पांच से नौ जून तक डॉक्टर काला बिल्ला लगा कर काम करेंगे. वहीं, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ यूपीएन सिंह ने कहा कि डॉक्टर, पत्रकार जैसे समाजसेवियों पर भी हमले हो रहे हैं. अगर ऐसे लोगों के साथ मारपीट जैसे घटना हो रही है तो आम लोगों की क्या स्थिति होगी. बैठक में डॉ दीपक सिंह, डॉ एमएम जाफरी सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement