36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : लगेंगी 750 सबमर्सिबल बोरिंग

पटना : गर्मी सीजन के अंतिम वक्त में नगर निगम की नींद खुली है. नगर निगम शहर के सभी वार्डों में एक माह के भीतर 10-10 सबमर्सिबल लगाने की योजना पर काम करेगा. मंगलवार को नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में इस पर निर्णय लिया गया. नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन ने […]

पटना : गर्मी सीजन के अंतिम वक्त में नगर निगम की नींद खुली है. नगर निगम शहर के सभी वार्डों में एक माह के भीतर 10-10 सबमर्सिबल लगाने की योजना पर काम करेगा. मंगलवार को नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में इस पर निर्णय लिया गया. नगर आयुक्त अनुपम कुमार सुमन ने बताया कि दो से पांच एचपी मोटर वाले सबमर्सिबल लगाने की स्वीकृति दी गयी है.
इसमें एक बोरिंग में दो से ढाई लाख रुपये का खर्च आने की संभावना है. कुल मिला कर 750 बोरिंग लगने से कई वार्डों में पानी की समस्या दूर होगी. उन्होंने बताया कि पहले से नगर निगम की ओर से स्लम क्षेत्रों में बोरिंग लगाने का काम चल रहा है. बड़े बोरिंगों से हर घर में कनेक्शन भी दिया जायेगा. स्टैंडिंग कमेटी की बैठक मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में की गयी. इसमें नगर आयुक्त सहित स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य आदि मौजूद थे.
ग्रुप सी के 576 पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ : सरकार के निर्देश पर नगर निकायों में नये पदों का सृजन किया गया है. इस आलोक में पटना नगर निगम में भी ग्रुप सी के 576 पदों पर बहाली की जायेगी. इसमें लिपिक, सफाई निरीक्षक, कैशियर से लेकर कई पद हैं. नगर आयुक्त ने बताया कि पूरी प्रक्रिया को दो माह में पूरा कर लिया जायेगा. इसके लिए रोस्टर प्रकाशित करने, विज्ञापन निकालने के अलावा नियुक्ति की प्रक्रिया में अन्य सरकारी एजेंसी से मदद ली जायेगी. बैठक में 10 वर्षों की अवधि से नगर निगम में दैनिक मजदूरी पर काम करने वाले 292 कर्मियों को नियमित किया गया. इसके अलावा 771 कर्मियों को एसीपी का लाभ देने पर बैठक में सहमति बनी. बीते दिनों 113 दैनिक कर्मियों को नियमित किया गया था.
पार्षदों को मिलेगा वाहन ईंंधन खर्च
स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में पार्षदों की सुविधा बढ़ाने को लेकर भी निर्णय लिये गये. नगर अायुक्त ने बताया कि बैठक में पार्षदों को कार्यालय उपयोग के लिए वाहन ईंधन खर्च, अखबार खर्च, टेलीफोन बिल का मुद्दा भी बैठक में रखा गया था. इस पर भी स्वीकृति दी गयी है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा एक कार्यालय सहायक देने पर भी स्वीकृति दी गयी है, ताकि वार्डों में नागरिक सुविधा खोलने की योजना का संचालन सही ढंग से किया जा सके.
जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए निगम 10 जून से सभी वार्डों में सघन नाला उड़ाही का काम शुरू करेगा. नगर आयुक्त ने बताया कि वार्डों में छोटे नालों की उड़ाही हुई है, लेकिन बड़े नालों की उड़ाही में मानव बल की कमी व कई लापरवाहियां सामने आ रही हैं. इसको लेकर कार्यपालक पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. निगम चार सुपर सक्शन मशीन की खरीद कर रहा है. एक सप्ताह के भीतर दो मशीनें आ जायेंगी. मॉनीटरिंग के लिए भी कमेटी बन रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें