9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी : स्टेरिलाइजेशन मशीन में आयी खराबी, बाधित हुए दस ऑपरेशन

पटना सिटी : एनएमसीएच के सेंट्रल सर्जरी आॅपरेशन थियेटर की स्टेरिलाइजेशन मशीन में आयी गड़बड़ी की वजह से मंगलवार को दस मरीजों का आॅपरेशन टाल दिये गये. दरअसल मशीन की खराबी के कारण आॅपरेशन में उपयोग आने वाले औजार का स्टेरिलाइजेशन नहीं हो सका. इसकी जानकारी निश्चतेतना विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार व सर्जरी […]

पटना सिटी : एनएमसीएच के सेंट्रल सर्जरी आॅपरेशन थियेटर की स्टेरिलाइजेशन मशीन में आयी गड़बड़ी की वजह से मंगलवार को दस मरीजों का आॅपरेशन टाल दिये गये. दरअसल मशीन की खराबी के कारण आॅपरेशन में उपयोग आने वाले औजार का स्टेरिलाइजेशन नहीं हो सका. इसकी जानकारी निश्चतेतना विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार व सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ निर्मल कुमार ने अस्पताल के अधीक्षक को दी.
बताया जाता है कि मंगलवार को डॉ पीडी वर्मा की यूनिट में छह व डॉ आरके अजय की यूनिट में चार आॅपरेशन होना था, लेकिन औजार का स्टेरिलाइजेशन नहीं होने की स्थिति में आॅपरेशन टाल दिया गया. हालांकि, अस्पताल के महिला व प्रसूति विभाग, इएनटी विभाग, हड्डी रोग विभाग, नेत्र विभाग व इमरजेंसी के ओटी में मरीजों का आॅपरेशन सामान्य तरीके से हुआ है. क्योंकि यहां पर स्टेरिलाइज किये गये उपकरण मौजूद थे. अस्पताल के अधीक्षक डॉ चंद्रशेखर ने बताया कि मशीन में आयी गड़बड़ी से आॅपरेशन को टाला गया है. मशीन ठीक कराने का काम चल रहा है.
बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफास्ट्रर काॅरपोरेशन लिमिटेड को नयी मशीन आपूर्ति करने के लिए लिखा गया है. गुरुवार से आॅपरेशन थियेटर में सामान्य तरीके से मरीजों का आॅपरेशन होगा. जिन मरीजों का आॅपरेशन टला है, उनका भी एक दो दिनों के अंदर करा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें