18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : गर्ल्स हॉस्टल में लगी आग, किसी तरह छात्राओं ने बचायी जान

छह छात्राएं सीढ़ी लगाकर दूसरे मकान की बालकनी में उतरीं नया टोला की घटना दवा गोदाम धू-धू कर जल उठा पटना : बिहार की राजधानी पटना एक बार गुजरात के सूरत जैसी आगलगी की घटना दुहराने से बच गयी. नया टोला में पीएन एंग्लो स्कूल के पास पारस कंपाउंड की गली में मौजूद बालाजी भवन […]

छह छात्राएं सीढ़ी लगाकर दूसरे मकान की बालकनी में उतरीं
नया टोला की घटना दवा गोदाम धू-धू कर जल उठा
पटना : बिहार की राजधानी पटना एक बार गुजरात के सूरत जैसी आगलगी की घटना दुहराने से बच गयी. नया टोला में पीएन एंग्लो स्कूल के पास पारस कंपाउंड की गली में मौजूद बालाजी भवन नाम के चार मंजिला मकान में मंगलवार की दोपहर 12:30 बजे आग लग गयी. आग मकान की दूसरी मंजिल पर लगी, जहां पर मकान मालिक मनोज कुमार ने दवा गोदाम बना रखा था. उसमें बहुत सारी दवाएं व केमिकल थे.
बिजली के बोर्ड के पास शॉर्ट सर्किट हुआ और एक कार्टन पर आग की चिनगारी गिरी.
इसके बाद सभी कार्टन में आग पकड़ लिया. पूरा मकान धुएं से भर गया. मकान मालिक के परिवार में मौजूद करीब 10 लोग किसी तरह से नीचे उतरे. दवा गोदाम के कर्मचारी भी मुंह में कपड़ा बांध कर नीचे उतर गये, लेकिन चौथी मंजिल पर मौजूद शशि गर्ल्स हॉस्टल की छात्राएं मकान में फंस गयीं. धुएं का गुबार इतना तेज था कि उन्हें कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. एक तरफ धुआं, दूसरी तरफ आग. छात्राएं यह मंजर देख कर रोने और चिल्लाने लगीं. कुछ छात्राओं ने तो अपने अभिभावक को फोन कर दिया.
इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने एक तरफ आग बुझाना शुरू किया, दूसरी तरफ लोहे की सीढ़ी लेकर चौथी मंजिल पर गयी. वहां से सीढ़ी को बालकोनी के सहारे सामने वाले मकान की बालकनी में लगा दिया. इसके बाद छह छात्राओं को सीढ़ी के रास्ते दूसरे मकान की बालकोनी में उतारा गया. इस तरह से छात्राआें ने अपनी जान बचायी. करीब 15 लाख रुपये की क्षति हुई है, लेकिन जन हानि नहीं हुई है.
काफी देर तक रोती रहीं डरी हुईं छात्राएं
मकान में लगी आग का मंजर देखकर चौथी मंजिल से उतरने के बाद डरी-सहमी छात्राएं काफी देर तक रोती रहीं. आग बुझ जाने के बाद जब लाेगों ने दोबारा हाॅस्टल में शिफ्ट करने के लिए बोला, तो छात्राओं ने साफ इन्कार कर दिया. उनका कहना था कि अब हाॅस्टल में नहीं रहना है, सीधे घर जायेंगे. उनके अभिभावक भी आये हुए थे.
मौत से जंग जीतने के बाद छात्राआें के चेहरे पर राहत जरूर थी, लेकिन वह मंजर भूल नहीं पा रही थीं. नाम नहीं छापने की शर्त पर छात्राओं ने बताया कि उन्हें काफी देर बाद पता चला कि दूसरी मंजिल पर आग लग गयी है. वह सीढ़ी के रास्ते नीचे आना चाह रही थीं, लेकिन इतना धुआं भर गया था कि दम घुटने लगा.
एक घंटे में बुझायी आग
आग लगने की सूचना पर एक बड़ी दमकल और चार छोटी दमकल मौके पर पहुंचीं. छोटे दमकल को गली में ले जाया गया, और लोहे की सीढ़ी से फायर ब्रिगेड के लोग ऊपर पहुंचे. करीब एक घंटे तक चले प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. दवा गोदाम में केमिकल होने के कारण आग जल्द नहीं बुझ रही थी. इस वारदात से गली में मौजूद अन्य मकानों के हॉस्टल में रहने वाली छात्राएं डर गयी हैं. इस गली में करीब 10 मकान हैं और लगभग सब में निजी हॉस्टल हैं.
चश्मदीद आशीष ने आग बुझाने का किया प्रयास
मनोज कुमार के गोदाम में काम करने वाले आशीष कुमार सिंह ने बताया कि पहले छोटे अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि काबू करना मुश्किल हो गया. धुआं इतना तेज था कि दम घुटने लगा. इसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया.
लकवाग्रस्त वृद्ध को तीसरी मंजिल से सुरक्षित उतारा
नया टोला में मकान में आग लगने के दौरान फायर ब्रिगेड की टीम ने एक ऐसे वृद्ध काे बचाया जो लकवाग्रस्त थे. वह तीसरे मंजिल पर परिवार के साथ रहते थे. सब लाेग नीचे उतर गये लेकिन वह मकान में ही छूट गये थे. 61 वर्षीय परमानंद सिंह को फायर ब्रिगेड की टीम ने सीढ़ी लगाकर नीचे उतारा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें