14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : दो बड़े समारोहों के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारी की सीएम नीतीश ने की समीक्षा

पटना : 1 अणे मार्ग स्थित ‘नेक संवाद’ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में विश्व शांति स्तूप राजगीर के 50वें स्थापना दिवस एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्मशती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक हुई. पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव रविमनु भाई परमार ने कार्यक्रमों के सफल […]

पटना : 1 अणे मार्ग स्थित ‘नेक संवाद’ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में विश्व शांति स्तूप राजगीर के 50वें स्थापना दिवस एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्मशती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक हुई. पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव रविमनु भाई परमार ने कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए की जा रही तैयारियों का विस्तृत विवरण मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया. बैठक में विश्व शांति स्तूप के 50वें स्थापना दिवस के अवसर पर आमंत्रित किए जाने वाले विदेशी महानुभावों, बौद्ध भिक्षुओं, बौद्ध विचारकों आदि के स्वागत, आवासन, भोजन और परिवहन के संबंध में जानकारी दी गयी.

राजगीर रोप-वे के निर्माण की प्रगति की अद्यतन स्थिति के साथ-साथ विश्व शांति स्तूप तक जाने वाली सीढ़ियों की मरम्मत, पुनर्निर्माण एवं सौंदर्यीकरण के संबंध में भी जानकारी दी गयी. बैठक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्मशती समारोह की तैयारियों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी. कार्यक्रम के आयोजन के लिए बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में 25 एकड़ भूमि चयनित की गयी है. समारोह के लिए मंच, पंडाल, साउंड सिस्टम, पार्किंग इत्यादि की भी जानकारी दी गयी. शराबबंदी, सात सामाजिक पाप, सामाजिक कुरीतियां इत्यादि के प्रचार प्रसार एवं आमजनों की भागीदारी बढ़ाने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद लेने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये.

मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्व शांति स्तूप, राजगीर के 50वें स्थापना दिवस के अवसर पर आने वाले अतिथियों की विवरणी बना लें और उनके आवासन की अच्छी व्यवस्था करें. रोप-वे के निर्माण कार्य तीव्रगति से किये जाएं.सीएम ने कहा कि भारत के राष्ट्रपति तथा बौद्ध धर्म गुरु परम पावन दलाई लामा को इस अवसर पर आने के लिए निमंत्रण अविलंब भेजा जाये. इस अवसर पर बौद्ध विचारकों को भी आमंत्रित किया जाये. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह, मुख्य सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त सुभाष शर्मा, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव रविमनु भाई परमार, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव, पटना प्रमंडल के आयुक्त आरएन चोंग्थु, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, मुख्यमंत्री सचिवालय के विशष सचिव चंद्रशेखर सिंह, सहित संबद्ध विभागों के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें