31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी के टैंकर से बुझायी जा रही प्यास, नहीं बनी बोरिंग

पटना सिटी : वार्ड संख्या 60 के श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल के पास स्थित बोरिंग पंप की गड़बड़ी दूसरे दिन बुधवार को भी दूर नहीं हो सकी.इस पंप से जुड़े मोगलपुरा, छोटी बाजार, लाला टोली, दुरुखी गली, फौजदारी कुआं व पक्की गौरेया समेत अन्य मुहल्लों में पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. लगभग […]

पटना सिटी : वार्ड संख्या 60 के श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल के पास स्थित बोरिंग पंप की गड़बड़ी दूसरे दिन बुधवार को भी दूर नहीं हो सकी.इस पंप से जुड़े मोगलपुरा, छोटी बाजार, लाला टोली, दुरुखी गली, फौजदारी कुआं व पक्की गौरेया समेत अन्य मुहल्लों में पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

लगभग पंद्रह हजार की आबादी बीते दो दिनों से पानी की समस्या झेल रही है. पार्षद शोभा देवी व प्रतिनिधि पूर्व पार्षद बलराम चौधरी ने बताया कि संकटग्रस्त नागरिकों के लिए पानी का टैंकर लगाया गया है.
हालांकि, बुधवार को बोरिंग पंप मरम्मत करने के लिए जल पर्षद की ओर से मेकैनिकल गैंग ने दिन भर कार्य किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. कर्मियों ने बताया कि बोरिंग पंप का मोटर बदलने के बाद भी पानी नहीं उलीच रहा है. इस परिस्थिति में कॉलम पाइप लगाया जा रहा है. दूसरी ओर, इसी वार्ड में गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल परिसर में नयी बोरिंग का कार्य कराया गया है, लेकिन अन्य कार्य अब तक पूर्ण नहीं होने की स्थिति में बोरिंग पंप आधा अधूरा है. पार्षद ने उम्मीद जतायी है कि गुरुवार को बोरिंग पंप चालू करा दिया जायेगा.
वहीं, नवनिर्मित बोरिंग पंप का कार्य भी जल्द पूरा करा चालू करा दिया जायेगा ताकि वार्ड में पानी की समस्या नहीं रहे. दूसरी ओर, वार्ड संख्या 71 के कटरा बाजार की बोरिंग पंप भी खराबी को दूर कर बुधवार को चालू कर दिया गया है.इधर, महापौर के वार्ड नंबर 58 में स्थित बड़ी पटनदेवी बोरिंग पंप भी मंगलवार को चालू कर दिये जाने के बाद भी कुछ मुहल्लों में पानी की समस्या कायम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें