पटना : लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद महागठबंधन में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रो उमा कांत सिंह ने कहा कि महागठबंधन में हार की वजह राजद नेतृत्व रहा है. राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह व शिवानंद तिवारी का कांग्रेस पर आरोप लगाना निराधार है.
Advertisement
महागठबंधन की हार की वजह राजद नेतृत्व : प्रो उमा कांत
पटना : लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद महागठबंधन में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रो उमा कांत सिंह ने कहा कि महागठबंधन में हार की वजह राजद नेतृत्व रहा है. राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह व शिवानंद तिवारी का कांग्रेस पर आरोप लगाना निराधार है. […]
राजद को यह बताना चाहिए कि क्या कांग्रेस के कारण राजद के दरभंगा से प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्दीकी को अपने ही विधानसभा क्षेत्र अलीनगर, चंद्रिका राय को परसा और शिवचंद्र राम को राजापाकर में एनडीए प्रत्याशी से कम वोट मिले.
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम उपदेश सिंह ने कहा कि निखिल कुमार जैसे नेता को लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं बनाकर पार्टी ने अपने पैर में कुल्हाड़ी मारी है. औरंगाबाद से आये रामविलास सिंह, श्याम बिहारी सिंह, सुनील सिंह, बक्सर से आयी प्रतिभा सिंह, देव के अनिरुद्ध सिंह, कुटुंबा के उमेश प्रसाद सिंह आदि नेताओं ने कहा कि कांग्रेस ने निखिल कुमार को टिकट नहीं दिया. इसका कुप्रभाव बिहार के साथ-साथ झारखंड में भी दिखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement