पटना : मतगणना के बाद एएन कॉलेज से इवीएम व वीवीपैट हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. शुक्रवार की देर रात कॉलेज के भवनों को खाली कर दिया गया. जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि इवीएम व वीवीपैट को फुलवारी शरीफ स्थित गोदाम व बांकीपुर स्थित बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में रखा जा रहा है. इस बार चुनाव में कुल पांच हजार सेट इवीएम का उपयोग किया गया था.
BREAKING NEWS
फुलवारी शरीफ व बांकीपुर बालिका उच्च मध्य विद्यालय में रखे जायेंगे पोल्ड इवीएम-वीवीपैट
पटना : मतगणना के बाद एएन कॉलेज से इवीएम व वीवीपैट हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. शुक्रवार की देर रात कॉलेज के भवनों को खाली कर दिया गया. जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि इवीएम व वीवीपैट को फुलवारी शरीफ स्थित गोदाम व बांकीपुर स्थित बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में रखा जा […]
इसमें 4500 के लगभग सीयू, नौ हजार के लगभग बीयू व छह हजार के लगभग वीवीपैट रहे हैं. मतगणना के दौरान खराब होने वाले इवीएम का प्रतिशत पांच से भी कम रहा है. उन्होंने बताया कि चुनाव शांति व निष्पक्ष तरीके से समाप्त हो गया. अब प्रशासन नियमित कार्यों को तेजी से अंजाम देगा.
डीएम ने बताया कि मतदान के दिन काम करने वाले महिला मतदान कर्मियों व दिव्यांग मतदान कर्मियों को जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से प्रमाण पत्र दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि स्वीप कोषांग की ओर से कई मतदान केंद्रों खास कर अपराजिता, सक्षम, वसुंधरा व सशक्त केंद्रों पर बेहतर व्यवस्थाएं थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement