पटना : चुनाव परिणाम के बाद राजद आत्मचिंतन दोनों में डूब गया है. पार्टी को 2014 के मुकाबले 10 लाख कम वोट इस बार िमले हैं. पार्टी गठन के बाद यह पहला मौका है, जब लोकसभा चुनाव में दल का खाता नहीं खुला है. राजद को इस बार 6265107 वोट िमले हैं. राजद ने 19 प्रत्याशी मैदान में उतारे थे. पार्टी के सभी प्रत्याशी चुनाव हार गये हैं.
Advertisement
इस बार राजद को दस लाख कम वोट मिले
पटना : चुनाव परिणाम के बाद राजद आत्मचिंतन दोनों में डूब गया है. पार्टी को 2014 के मुकाबले 10 लाख कम वोट इस बार िमले हैं. पार्टी गठन के बाद यह पहला मौका है, जब लोकसभा चुनाव में दल का खाता नहीं खुला है. राजद को इस बार 6265107 वोट िमले हैं. राजद ने 19 […]
18 सीटों पर पार्टी दूसरे स्थान पर रही, जबकि बेगूसराय सीट पर पार्टी को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. 2014 में राजद 27 सीट पर चुनाव लड़ा था और चार पर विजयी हुआ था. 2014 के लोकसभा चुनाव में राजद को 73 लाख से अधिक वोट िमले थे.
राजद को इस बार करीब 16 फीसदी वोट िमले हैं. राजद प्रत्याशी सिर्फ पाटलिपुत्र और अररिया में वोट के चार लाख के आंकड़े को पार कर पाये हैं. भागलपुर, मधेपुरा, जहानाबाद, बक्सर, वैशाली, सीवान, सारण, महाराजगंज, हाजीपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा और नवादा में राजद उम्मीदवार वोट पाने में तीन लाख का आंंकड़ा को पार कर गये. जहानाबाद में राजद उम्मीदवार दो हजार से भी कम मत से हार गये. जहानाबाद में तो राजद उम्मीदवार का विरोध तेजप्रताप यादव ही कर रहे थे.
इधर, चुनाव परिणाम को लेकर राजद ने 28 व 29 मई को बैठक बुलायी है. राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामचंद्र पूर्वे के हवाले से बताया कि दोनों दिन की बैठक राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर शाम चार बजे से होगी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव 28 मई को पार्टी के उम्मीदवारों के साथ बैठक करेंगे. जबकि, 29 मई को राजद विधानमंडल दल की बैठक होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement