14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीए के फ्लैट में लूट मामले में गर्दनीबाग थाने का पुराना चालक भी शामिल

पटना : न्यू पाटलिपुत्र में लोटस आपार्टमेंट में सीए आशीष हलधर के फ्लैट में लूट करने वाले चारों अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. इस लूट में गर्दनीबाग थाने में संविदा पर चालक रह चुका शख्स भी शामिल है. ये लोग पटना में लूट के बाद सीधे जम्मू निकल गये थे. लेकिन पकड़े जाने […]

पटना : न्यू पाटलिपुत्र में लोटस आपार्टमेंट में सीए आशीष हलधर के फ्लैट में लूट करने वाले चारों अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. इस लूट में गर्दनीबाग थाने में संविदा पर चालक रह चुका शख्स भी शामिल है. ये लोग पटना में लूट के बाद सीधे जम्मू निकल गये थे.

लेकिन पकड़े जाने के भय से अपना लोकेशन बदलते रहे. जम्मू से ये लोग दिल्ली पहुंचे, फिर कोलकाता गये. कोलकाता में कुछ समय बिताने के बाद ये लोग रांची आये थे. रांची तक का लोकेशन पुलिस ने ट्रेस किया है. लेकिन रांची के बाद उनका लोकेशन नहीं मिल रहा है. पुलिस का तकनीकी अनुसंधान जारी है. एसआइटी अपराधियों के पीछे साये की तरह पड़ी हुई है. बहुत जल्द चारों पुलिस के गिरफ्त में होंगे.
लुटेरों को पता था कि सीए के फ्लैट में है कैश : दरअसल लुटेरों ने सीए के फ्लैट को पहले से टारगेट कर लिया था. गैंग को पता था कि सीए के घर में कैश है. सटीक मुखबिरी के चलते लुटेरे गैंग ने तब धावा बोला, जब सीए घर में नहीं थे. उनके परिवार वालों को बंधक बना कर लुटेरे कैश और गहने ले गये. घटना के पहले दिन से किसी जानने वाले का हाथ होने का अनुमान लग रहा था. क्योंकि लूट के दौरान लुटेरे सीधे कमरे में नगदी और गहने वाली जगह पर गये.
26 जनवरी को सीए के फ्लैट में हुई थी लूट : 26 जनवरी को अपराधियों ने राजधानी के मशहूर सीए आशीष हलधर के घर लूटपाट की थी. जानकारी के मुताबिक चार की संख्या में आये नकाबपोश अपराधियों ने सीए के घर से 3 लाख रुपए कैश, करीब 15 लाख के जेवरात और लाइसेंसी रिवॉल्वर को लूट लिया और आराम से फरार हो गये थे. एसएसपी गरिमा मलिक ने एसआइटी का गठन किया लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली.
पटना. न्यू पाटलिपुत्र में लोटस आपार्टमेंट में सीए आशीष हलधर के फ्लैट में लूट करने वाले चारों अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. इस लूट में गर्दनीबाग थाने में संविदा पर चालक रह चुका शख्स भी शामिल है. ये लोग पटना में लूट के बाद सीधे जम्मू निकल गये थे.
लेकिन पकड़े जाने के भय से अपना लोकेशन बदलते रहे. जम्मू से ये लोग दिल्ली पहुंचे, फिर कोलकाता गये. कोलकाता में कुछ समय बिताने के बाद ये लोग रांची आये थे. रांची तक का लोकेशन पुलिस ने ट्रेस किया है. लेकिन रांची के बाद उनका लोकेशन नहीं मिल रहा है. पुलिस का तकनीकी अनुसंधान जारी है. एसआइटी अपराधियों के पीछे साये की तरह पड़ी हुई है. बहुत जल्द चारों पुलिस के गिरफ्त में होंगे.
लुटेरों को पता था कि सीए के फ्लैट में है कैश : दरअसल लुटेरों ने सीए के फ्लैट को पहले से टारगेट कर लिया था. गैंग को पता था कि सीए के घर में कैश है. सटीक मुखबिरी के चलते लुटेरे गैंग ने तब धावा बोला, जब सीए घर में नहीं थे. उनके परिवार वालों को बंधक बना कर लुटेरे कैश और गहने ले गये. घटना के पहले दिन से किसी जानने वाले का हाथ होने का अनुमान लग रहा था. क्योंकि लूट के दौरान लुटेरे सीधे कमरे में नगदी और गहने वाली जगह पर गये.
26 जनवरी को सीए के फ्लैट में हुई थी लूट : 26 जनवरी को अपराधियों ने राजधानी के मशहूर सीए आशीष हलधर के घर लूटपाट की थी. जानकारी के मुताबिक चार की संख्या में आये नकाबपोश अपराधियों ने सीए के घर से 3 लाख रुपए कैश, करीब 15 लाख के जेवरात और लाइसेंसी रिवॉल्वर को लूट लिया और आराम से फरार हो गये थे. एसएसपी गरिमा मलिक ने एसआइटी का गठन किया लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें