मनेर : रामपुर तोफिर पंचायत के हुलासी टोला गांव में बुधवार को रास्ते से जाने को लेकर उठे विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गये, जिन्हें मनेर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है हुलासी टोला गांव निवासी सुखलाल राय और उमेश राय के बीच रास्ते से जाने को लेकर झगड़ा हो गया. इस दौरान दोनों पक्ष के लोगों ने आपस में मारपीट की.
Advertisement
रास्ते के विवाद में दो पक्षों में मारपीट
मनेर : रामपुर तोफिर पंचायत के हुलासी टोला गांव में बुधवार को रास्ते से जाने को लेकर उठे विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गये, जिन्हें मनेर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है हुलासी टोला गांव निवासी सुखलाल राय और उमेश राय […]
मारपीट में रवि कुमार, जगनी देवी, शकुंतला देवी, सुकलाल राय व उमेश राय समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये. इस मामले में सुखलाल राय ने मनेर थाने में लिखित शिकायत कर बबलू राय, महानंद राय व उमेश राय समेत आधा दर्जन लोगों को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया है.
बकाया पैसे मांगने पर मारपीट, तीन जख्मी
मनेर. शेरपुर बगही गांव में बुधवार को नाव का बकाया पैसा मांगने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. जिसमें तीन लोग घायल हो गये. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि शेरपुर, बगही निवासी जज कुमार का पड़ोसी अशोक राय के यहां नाव में पटनारी का एक लाख रुपये बकाया था. बुधवार को जज कुमार ने अशोक राय से पैसे की मांग की तो कहासुनी हो गयी .
इसके बाद दोनों पक्षों में भिड़ंत हो गयी. मारपीट में जज कुमार व अशोक राय समेत तीन लोग घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में जज कुमार ने लिखित शिकायत कर अशोक राय के खिलाफ मनेर थाने में मामला दर्ज कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement