33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनेर : कहीं खराब हुईं ईवीएम, कहीं मतदान कम, मारपीट व झड़प के साथ ही हंगामा और स्लो वोटिंग

मनेर : पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के मनेर विधानसभा का इलाका. इस क्षेत्र में रहने वाले मतदाता सुबह 7:00 बजे से अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जुटने लगे थे. कहीं मॉकपोल की वजह से 15 मिनट, तो कहीं पोलिंग एजेंट के नहीं पहुंचने से आधा घंटा विलंब से मतदान शुरू किया गया. साथ ही एक मतदान केंद्र […]

मनेर : पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के मनेर विधानसभा का इलाका. इस क्षेत्र में रहने वाले मतदाता सुबह 7:00 बजे से अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जुटने लगे थे. कहीं मॉकपोल की वजह से 15 मिनट, तो कहीं पोलिंग एजेंट के नहीं पहुंचने से आधा घंटा विलंब से मतदान शुरू किया गया.

साथ ही एक मतदान केंद्र पर बूथ कैप्चरिंग की अफवाह से मारपीट और एक बूथ पर सुरक्षा बलों के साथ समर्थकों की झड़प भी हुई. चिलचिलाती धूप में मतदान केंद्रों पर मतदाता अपनी बारी का इंतजार करने को लेकर कतार में खड़े दिखे.
अमूमन देखा जाता है कि वोट देने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक रहती है. लेकिन, मनेर विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं में उत्साह नहीं दिखा. मिशन स्कूल के बूथ संख्या 61 पर वोटरों की संख्या 1386 हैं, जिसमें 11:30 बजे
तक सिर्फ 158 वोट पड़े थे. मनेर के दियारे के मतदान केंद्रों पर मतदाता शांत दिखे. रविवार को मतदान शुरू होने के ढाई घंटे के बाद 9:30 बजे रतन टोला स्थित राजकीयकृत प्राथमिक कन्या विद्यालय के बूथ संख्या-70 पर इक्का-दुक्का मतदाता दिखे. प्रभात खबर संवाददाता जब बूथ पर पहुंचा, तो सिर्फ स्थानीय थाने की पुलिस
व चुनावकर्मी ही दिखे. वहीं, पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के राजद प्रत्याशी मीसा भारती बूथ दर बूथ पहुंची और जायजा लिया.
सब जोनल मजिस्ट्रेट जख्मी
बिहटा.पाटलिपुत्र लोक सभा क्षेत्र के बिहटा स्थित मूसेपुर पंचायत के नारायणपुर गांव के मतदान केंद्र संख्या 266 पर देर शाम जमकर बवाल हुआ.ग्रामीणों के पथराव में जहां सब जोनल मजिस्ट्रेट अनुरंजन कुमार गौतम, एक एसआइ, एक जवान व एक मतदानकर्मी जख्मी हुए.
वहीं, पुलिसिया लाठीचार्ज में कई गांव वालों को भी चोटें आयीं है. इस दरम्यान आरोप है कि ग्रामीणों के तरफ से फायरिंग भी हुई. जबकि, गांव वाले पुलिस पर ही फायरिंग का आरोप लगा रहे है. घटना की सूचना पर पहुंचे सिटी एसपी पश्चिम अभिनव कुमार,एएसपी ने मामले कि जांच की तथा पुलिस को मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है.
पूर्व विधायक के बेटे को पीटा
व्यापुर में गनौरी टोले के चलंत बूथ संख्या-73 पर दो पक्षों में हुए विवाद में जमकर झड़प हुई. इसकी वजह से 20 मिनट मतदान बाधित हुआ. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने भाजपा नेता व पूर्व विधायक प्रो श्रीकांत निराला के पुत्र डाॅ प्रशांत निराला उर्फ गुड्डू व उनके कुछ सहयोगियों की पिटाई कर दी.
मारपीट में प्रशांत निराला समेत कई लोग घायल हो गये. राजद समर्थक प्रशांत निराला का कहना था कि भाजपा प्रत्याशी के रिश्तेदार की ओर से ईंट भट्ठा के कार्यालय से गनौरी टोला के चलंत बूथ संख्या 73 का संचालन किया जा रहा था. जिस पर भाजपा प्रत्याशी के लोगों ने कब्जा कर रखा था.
वहीं, इससे उलट आरोपितों में से एक पूर्व प्रखंड प्रमुख के पति चंदन कुमार का कहना था कि प्रशांत निराला व उनके समर्थक पहुंचे और राजद के पक्ष में जबरन मतदान कराना चाहा, विरोध करने पर मारपीट हुई. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. किसी पक्ष से लिखित शिकायत नहीं मिली है. इस मामले में प्रशांत निराला को मतदान समाप्ति तक रोककर थाने पर रखा गया था.
मतदाता सूची में नाम नहीं होने से नोक-झोंक
सशक्त मतदान केंद्र के बूथ संख्या 61 पर किरण कुमारी गुप्ता वोटर आईकार्ड लेकर वोट देने पहुंची. लेकिन, मतदान सूची में नाम नहीं होने से मतदान नहीं दे सकी. वहीं, शेरपुर के बूथ संख्या 157 व 158 पर कई मतदाताओं की सूची में नाम नहीं था. इससे प्रशासन व मतदाता के बीच नोक-झोंक भी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें