निगमायुक्त ने किया निरीक्षण, आर्किटेक्ट को कार्ययोजना बनाने का दिया निर्देश
Advertisement
चाणक्य की गुफा के बहुरेंगे दिन, कराया जायेगा जीर्णोद्धार
निगमायुक्त ने किया निरीक्षण, आर्किटेक्ट को कार्ययोजना बनाने का दिया निर्देश पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के हीरानंद शाह की गली में इतिहास को दामन में समेटे चाणक्य गुफा के जीर्णोद्धार का कार्य निगम करायेगा. साथ ही पर्यटन की दृष्टिकोण से वहां पर विकसित करने की भी योजना बनायी गयी है. शुक्रवार को निगमायुक्त […]
पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के हीरानंद शाह की गली में इतिहास को दामन में समेटे चाणक्य गुफा के जीर्णोद्धार का कार्य निगम करायेगा. साथ ही पर्यटन की दृष्टिकोण से वहां पर विकसित करने की भी योजना बनायी गयी है. शुक्रवार को निगमायुक्त अनुपम कुमार सुमन वहां निरीक्षण के लिए पहुंचे थे.
निरीक्षण के दरम्यान वहां की स्थिति को देखा. साथ रहे आर्किटेक्ट रवि कपूर को वहां पर स्थल को विकसित करने के लिए कार्ययोजना बनाने का आदेश दिया. निगमायुक्त ने गुफा के अंदर व बाहर की स्थिति को देखा.
निरीक्षण के दरम्यान गुफा के समीप मे स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण कराने को भी कहा. तालाब में जमा पानी को साफ करने व स्वच्छ बनाने का भी निर्देश दिया.स्थल निरीक्षण में साथ रहे निगम सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार मिश्र को भी वहां पर नियमित तौर पर सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि स्थल को विकसित कर वहां पर जीर्णोद्धार कार्य कराया जायेगा.
इसी कार्य के लिए निरीक्षण कर कार्ययोजना बनायी गयी है. कार्ययोजना के प्रारूप तैयार होने के उपरांत इसे विकसित करने का कार्य आरंभ होगा. बताते चलें कि इस ऐतिहासिक स्थल को विकसित करने के लिए स्थानीय लोगों की ओर से निरंतर यह मांग उठायी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement