11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : धूप और गर्मी के बीच बूथों पर जमे रहे मतदाता

कृष्ण पटना : तीखी धूप और भीषण गर्मी के बीच सीवान लोकसभा क्षेत्र में रविवार सुबह सात बजे से ही वोट डालने के लिए लोग मतदान केंद्रों पर जुट गये. शाम छह बजे तक 56.75 फीसदी मतदान हो चुका था. शुरुआत में मतदान की गति अच्छी रही. ग्रामीण क्षेत्रों में 11 बजे तक 25 से […]

कृष्ण
पटना : तीखी धूप और भीषण गर्मी के बीच सीवान लोकसभा क्षेत्र में रविवार सुबह सात बजे से ही वोट डालने के लिए लोग मतदान केंद्रों पर जुट गये. शाम छह बजे तक 56.75 फीसदी मतदान हो चुका था. शुरुआत में मतदान की गति अच्छी रही. ग्रामीण क्षेत्रों में 11 बजे तक 25 से 30 फीसदी वोट डाले जा चुके थे.
शहरी क्षेत्र में 20 से 25 फीसदी मतदान हुआ था. दोपहर बाद बढ़ोतरी हुई. सीवान के अंतर्गत बरहड़िया विस क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय सह इंटर कॉलेज में सुबह 11 बजे तक बूथ संख्या 240 में 992 में से 327 व बूथ संख्या 241 में 985 में से 254 वोट डाले जा चुके थे. यहां बूथ संख्या 241 में सुबह इवीएम मशीन खराब होने से एक घंटा बाद मतदान शुरू हो सका. वहीं सुबह करीब 11.15 बजे तक पचरुखी अंतर्गत निजामपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 247 पर 1141 में से 250 वोट डाले जा चुके थे.
सीवान विधानसभा क्षेत्र के विद्युत कार्यालय भवन में सुबह करीब 11.30 बजे तक बूथ संख्या 294 पर 720 में से 274 वोट डाले जा चुके थे.
साथ ही बूथ संख्या 295 पर कुल 708 में से 250 वोट डाले जा चुके थे. शहर में सरकारी जमीन अड्डा नं-2 पर करीब 11.45 बजे तक बूथ संख्या 276 पर 1316 में से 289 वोट डाले जा चुके थे. यहां करीब 10 मिनट तक इवीएम खराब होने से मतदान बाधित रहा. वहीं बूथ संख्या 277 पर कुल 1173 में से 343 वोट पड़ चुके थे.
जदयू और राजद के बीच मुख्य मुकाबला
इस बार सीवान लोकसभा क्षेत्र में मुख्य मुकाबला जदयू की उम्मीदवार कविता सिंह और राजद की हीना शहाब के बीच है. इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार ओमप्रकाश यादव ने राजद की हीना शहाब को 1 लाख 13 हजार वोटों से हराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें