11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : गर्मी की छुट्टी के दौरान पूर्व मध्य रेलवे से चलेंगी सात जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें

यात्रियों की भीड़ बढ़ने की आशंका को लेकर लिया निर्णय पटना : गर्मी छुट्टी के दौरान रेल यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है. संभावित भीड़ को देखते हुए पूमरे की सात जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चला रही है. ताकि रेल यात्रियों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो. कौन ट्रेन कहां तक चलेगी, यहां से मिलेगी […]

यात्रियों की भीड़ बढ़ने की आशंका को लेकर लिया निर्णय

पटना : गर्मी छुट्टी के दौरान रेल यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है. संभावित भीड़ को देखते हुए पूमरे की सात जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चला रही है. ताकि रेल यात्रियों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो.

कौन ट्रेन कहां तक चलेगी, यहां से मिलेगी जानकारी

ट्रेन नंबर कहां से कहां तक खुलने का दिन खुलने का समय कब से कब तक

01133 एलटीटी बरौनी गुरुवार सुबह 5:10 बजे 11 अप्रैल से चार जुलाई तक

02062 बरौनी एलटीटी शुक्रवार रात्रि 9:10 बजे 12 अप्रैल से पांच जुलाई तक

04404 नयी दिल्ली बरौनी मंगलवार व शुक्रवार शाम 7:25 बजे दो अप्रैल से 28 जून तक

04403 बरौनी नयी दिल्ली बुधवार व शनिवार रात्रि 9:35 बजे तीन अप्रैल से 29 जून तक

04024 दिल्ली बरौनी सोमवार व गुरुवार 11:15 बजे एक अप्रैल से 27 जून तक

04023 बरौनी दिल्ली मंगलवार व शुक्रवार दिन 12:00 बजे दो अप्रैल से 28 जून तक

09411 अहमदाबाद पटना सोमवार रात्रि 11:25 बजे 15 अप्रैल से 24 जून तक

09412 पटना अहमदाबाद बुधवार दिन 11:00 बजे 17 अप्रैल से 26 जून तक

09027 उधना बरौनी मंगलवार शाम 5:45 बजे 23 अप्रैल से 25 जून तक

09028 बरौनी उधना गुरुवार सुबह 5:55 बजे 25 अप्रैल से 27 जून तक

09029 उधना गया शनिवार सुबह 9:05 बजे 27 अप्रैल से 29 जून तक

09030 गया उधना रविवार शाम 5:00 बजे 28 अप्रैल से 30 जून तक

09451 गांधीधाम भागलपुर शुक्रवार शाम 5:40 बजे 12 अप्रैल से 28 जून तक

09452 भागलपुर गांधीधाम सोमवार सुबह 6:30 बजे 15 अप्रैल से एक जुलाई तक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें