36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…..जब तेजप्रताप यादव ने किया इमोशनल ट्वीट, कहा उनकी हिम्मत और सहारा हैं तेजस्वी

पटना : लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव का मूड बदल गया है. पिछले कुछ महीने से दोनों भाइयों के तल्ख रिश्ते की खबर गाहे-बगाहे आ रही थी. तेजप्रताप बीच में कुछ-न-कुछ बोलकर माहौल को गरमा दे रहे थे. हालांकि, तेजस्वी यादव की तरफ से कभी कुछ नहीं कहा गया. वहीं, तेजप्रताप यादव ने छोटे […]

पटना : लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव का मूड बदल गया है. पिछले कुछ महीने से दोनों भाइयों के तल्ख रिश्ते की खबर गाहे-बगाहे आ रही थी. तेजप्रताप बीच में कुछ-न-कुछ बोलकर माहौल को गरमा दे रहे थे.
हालांकि, तेजस्वी यादव की तरफ से कभी कुछ नहीं कहा गया. वहीं, तेजप्रताप यादव ने छोटे भाई तेजस्वी यादव के लिए बुधवार को अहले सुबह भावुक ट्वीट किया. तेजप्रताप ने ट्वीट कर अपने अर्जुन (तेजस्वी) को अपनी हिम्मत और अपना सहारा बताया है. साथ में यह भी लिखा है कि खुश रहूं सदा मैं और मेरा परिवार सारा, इसी सोच के साथ वे हर काम को अंजाम देते हैं. इधर, राजनीतिक हलकों में इस ट्वीट की बड़ी चर्चा है.
कुछ दिन पहले ही तेजप्रताप ने अपने को लालू प्रसाद का असला वारिस बताते हुए कहा था कि तेजस्वी गलत लोगों से धिरे हुए हैं. उन्हें इसका नुकसान होगा. दो दिन पहले बड़ी बहन मीसा भारती ने भी तेजस्वी को लालू प्रसाद का सुयोग्य उत्तराधिकारी बताया था. मालूम हो कि तेजप्रताप यादव पिछले कुछ महीने से पार्टी और परिवार से नाराज चल रहे हैं. कहा जा रहा था कि वे परिवार और पार्टी में अपनी उपेक्षा से आहत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें