Advertisement
फुलवारीशरीफ : विरोध पर दुकानदार को गोली मारने की धमकी
फुलवारीशरीफ : हथियार से लैस एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने दिनदहाड़े एक ज्वेलरी दुकान से करीब डेढ़ से दो लाख रुपये के जेवरात लूट लिये और चलते बने. विरोध करने पर दुकानदार को गोली मार देने की धमकीदे डाली. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू की. पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी […]
फुलवारीशरीफ : हथियार से लैस एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने दिनदहाड़े एक ज्वेलरी दुकान से करीब डेढ़ से दो लाख रुपये के जेवरात लूट लिये और चलते बने. विरोध करने पर दुकानदार को गोली मार देने की धमकीदे डाली. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू की. पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है.
पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. यह घटना मंगलवार की दोपहर एक बजे के आसपास बेऊर के प्रगति नगर में हुई. दिनदहाड़े लूट की वारदात से व्यापारियों में भय का माहौल हो गया है. आज अक्षय तृतीय को लेकर स्वर्ण दुकानदारों ने भरी दोपहरी में भी दुकान खोल रखी थी. बेऊर के प्रगति नगर स्थित अलंकार नामक सर्राफा दुकानदार जितेंद्र कुमार ने बताया कि एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधी ग्राहक बन कर आये थे.
एक लुटेरा दुकान में घुसा और दो बाहर खड़े थे. दुकान में आया लुटेरा जेवरात दिखाने को कहा. इसी बीच बाहर में खड़े लुटेरे भी दुकान में घुस गये और शटर गिरा दिया. जब दुकानदार जितेंद्र कुमार ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उस पर पिस्तौल तान दी और कहा कि अगर शोर गुल मचाया तो गोली मार देंगे.
ये हुए गिरफ्तार
पिस्टल के बल पर दुकान में रखे डेढ़ से दो लाख के जेवरात लूट कर फरार हुए सभी लूटेरों की उम्र 22-25 साल के आसपास थी. लूटे गये जेवरात में तीन सोने की चैन और दो तीन अंगूठी और कुछ चांदी के जेवर हैं. फुटेज में लुटेरों की तस्वीर कैद हुई है. डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि बहुत जल्द लूट का उद्भेदन हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement