20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : तीन साल में तीन करोड़ लोगों को एप से जोड़ने का लक्ष्य तय

पार्टी का प्रचार-प्रसार करने के लिए जदयू का एप लांच पटना : जदयू ने पार्टी का प्रचार-प्रसार करने व आमलोगों को पार्टी की नीतियों और विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देने के मकसद से मोबाइल एप लांच किया है. इसका नाम ‘जदयू एप’ है. पार्टी के मीडिया सेल ने इस एप से तीन साल में तीन […]

पार्टी का प्रचार-प्रसार करने के लिए जदयू का एप लांच
पटना : जदयू ने पार्टी का प्रचार-प्रसार करने व आमलोगों को पार्टी की नीतियों और विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देने के मकसद से मोबाइल एप लांच किया है. इसका नाम ‘जदयू एप’ है. पार्टी के मीडिया सेल ने इस एप से तीन साल में तीन करोड़ लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है. इस एप की लांचिंग मंगलवार को जदयू के प्रदेश कार्यालय में आयाेजित कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने किया. इस दौरान वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय मुद्दों सहित कई सवालों पर जदयू की राय अन्य पार्टियों से अलग है.
वहीं अपने अग्रजों की नीतियों और विचारों को भी सहेज कर रखना भी बड़ी चुनौती है. पार्टी शराबबंदी और वृक्षारोपण सहित अन्य अभियान भी समय-समय पर चलाती रहती है. ऐसे में वर्तमान को बेहतर बनाने और भविष्य के निर्माण के लिए यह जदयू एप उपयोगी साबित होगा.
जदयू मीडिया सेल के अध्यक्ष डॉ अमरदीप ने कहा कि इस एप के माध्यम से जदयू का कार्यक्रम, सरकारी उपलब्धियां, पार्टी नेताओं के भाषण आदि की जानकारी आमलोगों को मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि जदयू के मीडिया सेल में 700 लोगों की टीम दिन-रात काम कर रही है. इसमें राज्य, जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर तक के लोग जुड़े हुए हैं. इस एप को एनसाइक्लोपीडिया की तरह बताते हुए उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष जदयू का वेब पोर्टल और पत्रिका जनसंदेश लांच किया गया था.
वेब पोर्टल से चार लाख लोग जुड़े हैं और इसकी पहुंच 50 लाख लोगों तक है. एप लांचिंग के अवसर पर विधान परिषद में जदयू के सचेतक और विधान पार्षद संजय गांधी, प्रवक्ता राजीव रंजन, प्रदेश महासचिव डॉ नवीन आर्य और अनिल कुमार, प्रवक्ता, प्रो सोहेली मेहता, निखिल मंडल, डॉ सुनील, अंजुम आरा सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें