Advertisement
जीते तो बिहार के दो जोड़े बनेंगे सांसद, शत्रुघ्न सिन्हा, पूनम सिन्हा, रंजीत रंजन और पप्पू यादव हैं मैदान में
पटना : यह महज संयोग है कि बिहार के दो नेताओं की पत्नियां भी उनके साथ लोकसभा 2019 के चुनाव में उतरी हैं. मतदाताओं का साथ मिला तो ये दोनों जोड़ियां संसद में साथ-साथ बैठे दिखेंगे. दोनों जोड़ियों के लिए यह चुनाव महत्वपूर्ण है. इसमें पहली जोड़ी अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा-पूनम सिन्हा की है, तो दूसरी […]
पटना : यह महज संयोग है कि बिहार के दो नेताओं की पत्नियां भी उनके साथ लोकसभा 2019 के चुनाव में उतरी हैं. मतदाताओं का साथ मिला तो ये दोनों जोड़ियां संसद में साथ-साथ बैठे दिखेंगे. दोनों जोड़ियों के लिए यह चुनाव महत्वपूर्ण है. इसमें पहली जोड़ी अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा-पूनम सिन्हा की है, तो दूसरी जोड़ी पप्पू यादव-रंजीत रंजन की है.
रंजीत रंजन तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरी हैं. दो बार वह सांसद भी चुनी गयी हैं. पूनम सिन्हा को पहली बार चुनाव लड़ने का अवसर प्राप्त हुआ है. दोनों जोड़ियों में दिलचस्प यह है कि पति और पत्नी अलग-अलग दलों से चुनावी मैदान में हैं. राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय संरक्षक हैं. वह खुद मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से अपनी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं. दूसरी ओर उनकी पत्नी रंजीत रंजन कांग्रेस की प्रत्याशी हैं.
वह सुपौल लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं. इधर, भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब से महागठबंधन के प्रत्याशी हैं. उनकी पत्नी पूनम सिन्हा लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी बनायी गयी हैं. लखनऊ लोकसभा सीट से वह सपा-बसपा की संयुक्त उम्मीदवार हैं. यहां पर भाजपा नेता राजनाथ सिंह से उनका मुकाबला है. कांग्रेस ने भी लखनऊ लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी उतारा है. अब तक पप्पू यादव अकेले सांसद हैं, जिनकी पत्नी भी उनके साथ संसद तक पहुंची हैं.
पिछली बार पासवान पिता-पुत्र बने थे सांसद
2014 के चुनाव में रामविलास पासवान और उनके पुत्र चिराग पासवान दोनों लोकसभा का चुनाव जीत कर संसद पहुंचे थे. पासवान के छोटे भाई रामचंद्र पासवान भी समस्तीपुर सीट से सांसद निर्वाचित हुए. इस बार भी दो सगे भाइयों की जोड़ी मैदान में है. रामविलास पासवान खुद चुनाव नहीं लड़ रहे, लेकिन उनके दो छोटे भाई हाजीपुर से पशुपति कुमार पारस और समस्तीपुर से रामचंद्र पासवान उम्मीदवार हैं. वहीं चिराग पासवान जमुई से उम्मीदवार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement