Advertisement
फतुहा : देर से खुला स्कूल, बच्चे बाहर कर रहे थे इंतजार
फतुहा : प्रखंड की डुमरी पंचायत के रानीपुर सरकारी स्कूल में शनिवार को करीब पौने आठ बजे तक ताला लगा रहा और बच्चे स्कूल के बाहर खड़े हो खुलने का इंतजार करते रहे. जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी सरकारी स्कूल सुबह साढ़े छह बजे से ही संचालित होते हैं, लेकिन रानीपुर सरकारी स्कूल का आलम […]
फतुहा : प्रखंड की डुमरी पंचायत के रानीपुर सरकारी स्कूल में शनिवार को करीब पौने आठ बजे तक ताला लगा रहा और बच्चे स्कूल के बाहर खड़े हो खुलने का इंतजार करते रहे.
जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी सरकारी स्कूल सुबह साढ़े छह बजे से ही संचालित होते हैं, लेकिन रानीपुर सरकारी स्कूल का आलम यह था कि पौने आठ बजे तक न तो स्कूल के कोई शिक्षक पहुंचे थे और न ही ताला खुला था. इसी रास्ते से गुजरते हुए प्रखंड प्रमुख रेखा देवी ने जब बच्चों को स्कूल से बाहर देखा तो रुककर ताला न खुलने का कारण पूछा, तो बच्चों ने बताया कि शिक्षक नहीं आये हैं.
इस पर प्रखंड प्रमुख रेखा देवी ने स्कूल प्रशासन पर कार्रवाई किये जाने की बात कही और इसकी तुरंत सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गुप्त नारायण सिंह को दी. इसके बाद करीब नौ बजे एक शिक्षक स्कूल पहुंचे और ताला खोला. इस संदर्भ में स्कूल प्रशासन कुछ भी बताने से इन्कार करता रहा.
हालांकि, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गुप्त नारायण सिंह ने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की बात बतायी. ग्रामीणों ने कहा िक हमेशा िवद्यालय में ऐसी ही स्थिति देखने को िमलती है. िशकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया .
जो प्रत्याशी नगर का करेगा विकास , उसी के पक्ष में करेंगे मतदान
जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे तपती गर्मी में नगर में चुनावी सरगर्मी बढ़ रही है. पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के दानापुर विधानसभा क्षेत्र में अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है.
चुनाव की तिथि नजदीक आते ही तपती गर्मी में भी नगर व गांव के नुक्कड़, चाय की दुकानों व चौपालों पर चर्चा शुरू हो गयी है. लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय मुद्दों के साथ- साथ स्थानीय जन समस्याओं का सोच रखने वाला प्रत्याशी चाहिए. नगर में हर साल गर्मी में पेयजल संकट से लोग जूझते हैं.
शनिवार को सुबह में दानापुर के तकियापर पर आम लोग चुनाव को लेकर बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान उनके बीच प्रभात खबर की टीम ने दस्तक दी. चुनावी चौपाल में उपस्थित लोगों ने स्पष्ट कहा कि ऐसे प्रत्याशियों को वोट देंगे, जो देशहित के साथ स्थानीय जन समस्याओं को हल कर सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement