27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी : निगम कार्यालय में हंगामा और पथराव

पटना सिटी में टास्क फोर्स के तीन कर्मी जख्मी रोड़ेबाजी में जेसीबी सहित आधा दर्जन गाड़ियां हुईं क्षतिग्रस्त पटना सिटी : गुरुवार को नगर निगम अजीमाबाद अंचल कार्यालय की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान निगम कार्यालय के समीप लगे दो पिकअप वैन को हटाने के क्रम में शीशा […]

पटना सिटी में टास्क फोर्स के तीन कर्मी जख्मी
रोड़ेबाजी में जेसीबी सहित आधा दर्जन गाड़ियां हुईं क्षतिग्रस्त
पटना सिटी : गुरुवार को नगर निगम अजीमाबाद अंचल कार्यालय की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान निगम कार्यालय के समीप लगे दो पिकअप वैन को हटाने के क्रम में शीशा फूट गया, जिससे आक्रोशित लोगों ने निगम कार्यालय में जमकर हंगामा किया.
हंगामा कर रहे लोगों ने निगम कार्यालय में तोड़फोड़ व रोड़ेबाजी भी की. रोड़ेबाजी में निगम कार्यालय में लगी जेसीबी सहित आधा दर्जन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयीं. आक्रोशित लोगों का हंगामा देख कर निगम कर्मियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी. लोगों की उग्र भीड़ व तेवर देख कर अधिकारी व कर्मचारी सहम गये थे. मौके पर मौजूद दो-चार पुलिसकर्मी भी जान बचा कर वहां से निकल भागे. मीना बाजार से महाराजगंज के बीच भगदड़ की स्थिति बन गयी. बचाव के लिए निगम कर्मियों ने निगम कार्यालय के मेन गेट को बंद कर दिया. इसके बाद उग्र लोग दीवार फांद कर अंदर घुस आयी और रोड़ेबाजी करने लगी.
इस दौरान जेसीबी सहित आधा दर्जन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयीं.इस दौरान निगम के टास्क फोर्स के तीन कर्मी जख्मी हो गये. अजीमाबाद नगर अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी अहमद अली अंसारी ने कहा कि इस मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
निगम कार्यालय में आक्रोशित लोगों के हंगामे की वजह से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय दुकानदार व ग्राहक इधर-उधर भागने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें