Advertisement
पटना साहिब व पाटलिपुत्र लोस में 45 के नामांकन सही
स्क्रूटनी के बाद फाइनल हुए नाम, अब दो मई दोपहर तीन बजे तक वापस ले सकते हैं नाम पटना : सोमवार को पटना साहिब व पाटलिपुत्र चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन होने के बाद मंगलवार को जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से उम्मीदवारों के दाखिल नामांकन पत्र की स्क्रूटनी की गयी. स्क्रूटनी के बाद […]
स्क्रूटनी के बाद फाइनल हुए नाम, अब दो मई दोपहर तीन बजे तक वापस ले सकते हैं नाम
पटना : सोमवार को पटना साहिब व पाटलिपुत्र चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन होने के बाद मंगलवार को जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से उम्मीदवारों के दाखिल नामांकन पत्र की स्क्रूटनी की गयी.
स्क्रूटनी के बाद जिला निर्वाचन सह जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि दोनों लोकसभा क्षेत्र को लेकर अब कुल 45 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें पटना साहिब से 19 अभ्यर्थी और पाटलिपुत्र से 26 उम्मीदवारों का नाम फाइनल किया गया है. उन्होंने बताया कि अब दो मई दोपहर तीन बजे तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं.
पटना साहिब
रविशंकर प्रसाद- भारतीय जनता पार्टी n शत्रुध्न प्रसाद सिन्हा- कांग्रेस n बसंत सिंह-भारतीय जनक्रांति दल n प्रभाष चन्द्र शर्मा- वंजित समाज पार्टी n अमित कुमार गुप्ता- स्वतंत्र उम्मीदवार n अशोक कुमार गुप्ता- स्वतंत्र उम्मीदवार n निमेश शुक्ला- स्वतंत्र उम्मीदवार हैं n सुमित कुमार सिन्हा- शिवसेना पार्टी n अनामिका कुमारी- सोशलिस्ट यूनिटी सेन्टर ऑफ इंडिया (क्म्यूनिस्ट) पार्टी n दिनेश कुमार- राष्ट्रीय जन सम्भावना पार्टी n महबूब आलम अंसारी-भारतीय मोमिन फ्रंट पार्टी n अरविन्द कुमार-स्वतंत्र उम्मीदवार n विष्णु देव- पटना स्वतंत्र उम्मीदवार n कुमार रौनक- स्वतंत्र उम्मीदवार n राजेश कुमार-पटना जनता पार्टी n अखिलेश कुमार-असली देशी पार्टी n रीता देवी-विकासशील इंसान पार्टी n रानी देवी, स्वतंत्र उम्मीदवार n जावेद अख्तर- स्वतंत्र उम्मीदवार
पाटलिपुत्र
रामकृपाल यादव-भारतीय जनता पार्टी n डॉ मीसा भारती-राष्ट्रीय जनता दल n नागमणि- शिवसेना n बृजेश्वर प्रसाद सिंह- स्वतंत्र n अनिल दास-भारतीय दलित पार्टी n सोहन राय पिता-युवा क्रान्तिकारी पार्टी n ललिता राय- बहुजन न्याय दल n जितेन्द्र बिंद- स्वतंत्र उम्मीदवार n शिवकुमार सिंह-अपना किसान पार्टी n सतीश कुमार-भारतीय मोमीन फ्रंट n सुरेश पासवान-स्वतंत्र उम्मीदवार n वकील अहमद-जनता पार्टी n राजेश कुमार-स्वतंत्र n इन्दु देवी मिश्रा-भारतीय जनक्रान्ति दल n कलिमुल्लाह- बहुजन समाज पार्टी n रमेश कुमार शर्मा- स्वतंत्र n शैलेश कुमार- भारतीय आम आवाम पार्टी n तौफिक अहमद- वोर्टस पार्टी इन्टरनेशनल n मन्टु कुमार- असली देशी पार्टी पुपुल कुमार शर्मा- स्वतंत्र n विनोद दास,भारतीय भूजन कांग्रेस n रामनारायण मांझी-संख्यानुपाती भागीदारी पार्टी n दुर्गेश नन्दन सिंह उर्फ दुर्गेश यादव-राष्ट्रीय जनविकास पार्टी (डेमो) n राम निरंजन राय-राष्ट्रवादी चेतना पार्टी n राम प्रवेश रजक- पिपुल पार्टी ऑफ इन्डिया (डेमो) n रमेश शर्मा-स्वतंत्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement