पटना : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को बिहार में कई चुनावी सभाएं करेंगे. उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय भी रहेंगे. गृह मंत्री पटना एयरपोर्ट पर सुबह पौने ग्यारह बजे पहुंचेंगे.
इसके बाद सबसे पहले वे शिवहर, फिर मधुबनी के बिस्फी, वैशाली के महनार और अंत में सारण के तरैया प्रखंड में चुनाव सभाओं को संबोधित करेंगे. इन सभाओं को करने के बाद वह शाम करीब पांच बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. हाजीपुर के महनार में होने वाली जनसभा में लोजपा सांसद चिराग पासवान भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा सांसद डॉ सीपी ठाकुर, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की संयुक्त रूप से सभा वाल्मीकि नगर के नरकटियागंज में होगी.
