27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : आइटीआइ प्रवेश परीक्षा में मैथ रहा टफ

32 जिलों के 472 परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा, कोई निष्कासन नहीं परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न पटना : राज्य के निजी तथा सरकारी आईटीआई संस्थानों में नामांकन को बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइ) की ओर से रविवार को परीक्षा का आयोजन किया गया. 32 जिलों के 472 परीक्षा केंद्रों पर एक साथ परीक्षाएं हुई. […]

32 जिलों के 472 परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा, कोई निष्कासन नहीं
परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न
पटना : राज्य के निजी तथा सरकारी आईटीआई संस्थानों में नामांकन को बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइ) की ओर से रविवार को परीक्षा का आयोजन किया गया. 32 जिलों के 472 परीक्षा केंद्रों पर एक साथ परीक्षाएं हुई. कुल दो लाख 49 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए.
रिजल्ट के बाद जो मेधा सूची बनेगी उसके आधार पर करीब 33 हजार सीटों पर नामांकन होना है. 300 अंकों की परीक्षा हुई जो माध्यमिक स्तर का था. गणित में 50 प्रश्न, सामान्य विज्ञान से 50, सामान्य ज्ञान से 50 प्रश्नों के जवाब देने थे. प्रत्येक प्रश्न के दो अंक थे. गलत जवाब पर निगेटिव माॅर्किंग नहीं थी. छात्रों ने बताया कि परीक्षा में गणित के प्रश्न काफी कठिन थे.
सख्ती पर उलझे छात्र : परीक्षा अपने समय से 11 बजे शुरू हुई. छात्र करीब एक घंटा पहले से ही आने लग गये थे. परीक्षा के दौरान काफी सख्त व्यवस्था थी. परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाये गये थे. ताकि, कोई भी मोबाइल से पेपर वायरल या कुछ गड़बड़ी न कर सके. बॉयोमीटरिक अटेंडेंस की व्यवस्था की गयी थी. सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की निगरानी में परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. छात्रों को हाफ शर्ट व चप्पल पहनकर आने का निर्देश दिया गया था. लेकिन, कुछ छात्र फुल शर्ट तो कुछ जूते पहनकर आये थे. जिनकाे जूता खोलने को कहा गया.
फुल शर्ट पहनने को लेकर भी झड़प हुई. बीएन कॉलेजिएट स्कूल व कॉलेज ऑफ कॉमर्स में इसको लेकर परीक्षा पहले कुछ छात्रों व वहां चेकिंग में लगे लोगों के बीच थोड़ी देर तू-तू मैं-मैं होती रही. लेकिन, छात्रों को एक न चली. किसी तरह के इलेक्ट्राॅनिक्स गैजेट्स ले जाने पर रोक थी. यहां तक कि परीक्षा में लगे लोगों को भी मोबाइल रखने पर मनाही थी. बीसीईसीई के नोडल ऑफिसर ने बताया कि करीब पांच से दस प्रतिशत छात्र अनुपस्थित रहे. परीक्षा में कहीं कोई परेशानी नहीं हुई. कोई भी निष्कासन नहीं है. हर जगह शांतिपूर्ण परीक्षा रही.
एनसीएचएम जेइइ की भी हुई परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एनसीएचएम जेईई) की परीक्षा भी रविवार को हुई. देश भर से 30722 छात्रों ने 49 शहरों में परीक्षा दी. बीएससी कोर्स में नामांकन के लिए हुई इस परीक्षा के बाद छात्रों को 63वां टॉप रैंक एनसीएचएम से मान्यता प्राप्त संस्थानों में नामांकन मिलेगा. परीक्षा ऑनलाइन ली गयी थी. संत जेवियर स्कूल में छात्रों बताया कि परीक्षा में सामान्य प्रश्न पूछे गये थे.
पटना. रविवार को आईटीआई परीक्षा की तिथि निर्धारित थी. परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए परीक्षार्थी शनिवार की शाम से ही जाने लगे.
इससे ट्रेनों पर परीक्षार्थियों का कब्जा हो गया. परीक्षार्थियों की भीड़ की वजह से आरक्षण टिकट लिए यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. स्थिति यह हुआ कि परीक्षार्थियों के सामने आरपीएफ व जीआरपी की एस्काॅर्ट टीम विवश दिखे. सैकड़ों की संख्या में आरक्षण टिकट लिए यात्रियों को ट्रेन छोड़नी पड़ी और दूसरे ट्रेन में जनरल टिकट लेकर सफर करने को मजबूर होना पड़ा.
टिकट भी नहीं हुआ रिफंड : कुमार चंचल पूरे परिवार के साथ वाराणसी जाने के लिए पटना जंक्शन से शनिवार की रात्रि 1:45 बजे खुलने वाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में टिकट बुक कराया था.
पीएनआर संख्या 6227376488 पर छह यात्रियों का एस-वन में बर्थ बुक था. लेकिन, ट्रेन जंक्शन पहुंची, तो परीक्षार्थियों ने गेट बंद कर कब्जा कर रखा था. गेट खुलवाने का काफी प्रयास किया. लेकिन, गेट नहीं खुला और ट्रेन जंक्शन से रवाना हो गयी. इसके बाद ऑनलाइन व काउंटर पर टिकट रद्द करने का प्रयास किया, तो टिकट रिफंड नहीं किया गया. इसके बाद जनरल टिकट लेकर वाराणसी के लिए रवाना होना पड़ा.
लौटने वाले परीक्षार्थियों की उमड़ी भीड़ : आइटीआइ परीक्षा खत्म होने के बाद जंक्शन पर परीक्षाथियों की भीड़ बढ़ गयी. रविवार को तीन बजे प्लेटफॉर्म संख्या नौ पर परीक्षार्थी ज्यादा दिख रहे थे. इसी दौरान ट्रेन संख्या 63253 पटना-गया मेमू ट्रेन प्लेटफॉर्म पर लगी, तो चढ़ने के लिए मारामारी की स्थिति बन गयी. हजारों की संख्या में यात्री व परीक्षार्थी दोनों ओर खड़े थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें